Bihar News: भरी पंचायत में दबंगों ने दलित के साथ की बर्बरता, लाठी-डंडों से जमकर की मारपीट, जानिये पूरी घटना

Bihar News: भरी पंचायत में दबंगों ने दलित के साथ की बर्बरता, लाठी-डंडों से जमकर की मारपीट, जानिये पूरी घटना
X
बिहार के गोपालगंज में एक दलित युवक के साथ बर्बरता करने का मामला सामने आया है। मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर दलित को भरी पंचायत में लाठी-डंडों से पीटा गया। हालांकि, इस मामले में पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगा है।

बिहार(Bihar) के गोपालगंज में एक दलित युवक के साथ बर्बरता करने का मामला सामने आया है। मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर दलित को भरी पंचायत में लाठी-डंडों से पीटा गया। हालांकि, इस मामले में पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगा है। आरोप है कि पुलिस ने भी मामले में दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल में पीड़ित खुद को हाथ जोड़ कर निर्दोष बता रहा है। वही कह रहा है कि उसने मोबाइल चोरी नहीं किया है। उधर, पंचायत में बैठे लोगों को उसपर दया नहीं आई और लाठी-डंडों से मारपीट करते रहे।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के सीनियर हरकत में आए है। एसएसपी ने थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यहां घटना कुचायकोट थाना एरिया के रामपुर माधो गांव की है। रामपुर माधो गांव के कुछ दबंगों ने बेहोश न होने तक दलित युवक को भारी पंचायत में जमकर लाठी-डंडों पीटा गया। दबंगों की तरफ से की गई बर्बरता के जख्म युवक के पूरे शरीर पर दिखाई दे रहे है। वह खुद को बेगूनाह बताता रहा और दबंग उसके साथ मारपीट करते रहे। हाथ जोड़कर भी उसने पंचायत में मौजूद पंचों से गुहार लगाई, लेकिन उनपर कोई असर नहीं हुआ। मारपीट का शिकार हुए शख्स का नाम दिलीप कुमार बताया गया है।

दिलीप के साथ मारपीट की खबर उसके परिजनों को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए। आरोपियों के चंगुल से छूड़ाने के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह मारपीट के दौरान बेहोश हो गया था। उसकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Tags

Next Story