Video : अपनी आंखों से देखें स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल, बड़े अस्पताल में घूम रहे ये जानवर

कोरोना काल (Corona era) में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं (Health systems of Bihar) पर सवाल उठाने वाली वीडियो और तस्वीरें आए दिन वायरल हो रही हैं। इनसे लगातार शासन-प्रशासन अंजान बना हुआ है। वहीं अब जो दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर से वीडियो (Video from Darbhanga Medical College and Hospital Campus) सामने आया है। जिसमें खुलेआम विभिन्न सुअर (Pigs) (जानवर) घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। जोकि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलने के लिए काफी हैं। डीएमसीएच (DMCH) की यह स्थिति देखकर हर कोई हैरान है। मामला सामने आने के बाद दरभंगा (Darbhanga) जिला प्रशासन ने भी सफाई दी है।
#WATCH | Bihar: Darbhanga Medical College & Hospital premises waterlogged & polluted; Administration undertake development work
— ANI (@ANI) May 22, 2021
"Didn't set up COVID ward in old building due to construction & technical issues. 140-bed COVID wing is functional in new building,"says DDC, Darbhanga pic.twitter.com/2wPAuRXpvY
बिहार में बीते दिन हुई बारिश ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। बिहार के विभिन्न अस्पतालों में वर्षा का पानी भर गया है। लेकिन सबसे ज्यादा स्थिति खराब तो दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर का हुआ है। दो दिन गुजर गए हैं। बावजूद इसके दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में बारिश का पानी भरा हुआ है। अस्पताल परिसर में भरे हुए इस पानी में अब सड़ांध भी आने लगी है। साथ ही इस पानी में सुअर भी घूमते हुए देखे गए हैं। इस वजह से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। मामला सामने आने पर दरभंगा डीडीसी का कहना है कि निर्माण और तकनीकी मुद्दों की वजह से पुराने भवन में कोविड वार्ड स्थापित नहीं किया गया। 140-बेड की कोविड विंग नई इमारत में काम कर रही है।
वायरल वीडियो के अनुसार डीएमसीएच परिसर में जलजमाव व सुअरों को घूमते हुए देखा जा सकता है। याद रहे कुछ दिन पहले ही पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने डीएमसीएच की स्थिति को लेकर एक टिप्पणी की थी। पी. चिदंबरम ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया था कि क्या वो 15 वर्षों में दरभंगा नहीं गए हैं। इसके बाद जदयू नेताओं ने चिदंबरम के बयान के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। जब से ही डीएमसीएच के हालातों व वहां पर कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
मामले पर पर जदयू नेता एवं बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने पी. चिदंबरम पर पलटवार करते हुए कहा था कि उनको अपनी पार्टी की ओर ध्यान देना चाहिए। डीएमसीएच की व्यवस्था पर संजय झा ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार के प्रयासों से बिहार में कोरोना वायरस की रोकथाम हो रही है। जहां तक डीएमसीएच का सवाल है तो वहां कोरोना के इलाज के लिए स्टेट ऑफ द आर्ड बिल्डिंग है। उसमें ही कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS