Lockdown : पहले दिन ही स्कूल में मासूम छात्रा की मौत, ग्रामीणों ने बंधक बनाईं अफसर, वीडिया वायरल

Lockdown : पहले दिन ही स्कूल में मासूम छात्रा की मौत, ग्रामीणों ने बंधक बनाईं अफसर, वीडिया वायरल
X
बिहार के दरभंगा जिले के जाले में उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार स्कूल के गेट में किसी वजह से करंट उतर आया। जिसकी चपेट में आकर एक मासूम छात्रा की मौत हो गई है। ये स्कूल लॉकडाउन के बाद पहले दिन ही खुला था।

बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) जिले के जाले ब्लॉक (Jale block) स्थित एक गांव में सरकारी स्कूल में किसी वजह से करंट (Current) उतर आने की वजह से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि करंट स्कूल के गेट में उतरा और इसकी चपेट में आकर एक आठ साल की बच्ची चंचला आ गई। जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं करंट की चपेट में आकर 9 नौ अन्य स्कूली बच्चे भी झुलस गए हैं। जिनको ईलाज के लिए जाले रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूल में हादसे की जानकारी लगते ही पूरे गांव में अपरा-तपरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस घटना की वजह से ग्रामीणों में आक्रोश हैं।

बताया जा रहा है हादसे की खबर लगते ही परिजन अपने-अपने बच्चों के सलामती को लेकर स्कूल की दौड़ पड़े। धीरे-धीरे स्कूल में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने हंगामा करते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आवाजें भी उठाईं। घटना की जानकारी होने पर मौके पर सीओ पहुंची। सीओ को ग्रामीणों ने स्कूल में ही बंधक बना लिया है। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। साथ पुलिस गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराने और समझाने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक दरभंगा जिले के जाले ब्लॉक स्थित पश्चिमी जाले गांव का मध्य विद्यालय शुक्रवार को एक लंबे समय के बाद खुला। कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन के वक्त से ही यह स्कूल बंद था। आज स्कूल खुला तो इसमें पढ़ने के लिए बच्चे भी पहुंचे। एक क्लासरूम के लोहे वाले गेट में किसी वजह से करंट उतराया हुआ था। बच्चों को क्या पता। तभी एक आठ वर्षीय छात्रा चंचला उसकी चपेट में आ गई। जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

करंट की चपेट में आती चंचला को एक अन्य छात्रा भी बचाने के लिए पहुंची। वो भी करंट की चपेट में आकर झुलस गई। इसी अफरातफरी के दौरान एक-दूसरे बच्चे को बचाने के प्रयास में आठ -नौ बच्चों की करंट की वजह से झुलसने की खबर है। बताया जा रहा है कि घायल एक छात्रा को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य छात्रों को मामूली चोटें आई हैं।

Tags

Next Story