महिला ने खून से तस्वीर पर लिखा 'I Love You', फिर दिल दहला देने वाली घटना को दे दिया अंजाम

महिला ने खून से तस्वीर पर लिखा I Love You, फिर दिल दहला देने वाली घटना को दे दिया अंजाम
X
बिहार के दरभंगा से एक बड़ी ही चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर आपदा प्रबंधन विभाग की महिला कर्मचारी ने फांसी के फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि घटना को अंजाम देने से पहले महिला ने किसी की स्क्रैच तस्वीर बनाई, उस पर आई लव यू लिखा।

बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार को किराए के मकान में रह रही एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Woman commits suicide) कर ली। इस घटना से इलाके में हडकंप व्याप्त है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। इसके साथ ही पुलिस (Police) ने मामले को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ले में यह घटना घटित हुई। महिला का शव चौथी मंजिल पर बरामद हुआ। मृतक महिला की पहचान जिला आपदा प्रबंधन विभाग में प्रोग्रामर के पद पर तैनात कुमारी विशाखा (Kumari Visakha) उर्फ निधि (29 वर्ष) के तौर पर की गई। विशाखा ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि कुमारी विशाखा पटना के कदम कुआ थाना क्षेत्र की निवासी थी। पिछले साल एक दिसंबर को पटना सिटी (Patna City) निवासी रितेश दत्त के साथ कुमारी विशाखा की शादी हुई थी। कुमारी विशाखा का पति पटना (Patna) में ही प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं।

ऐसे हुआ शक

जानकारी के अनुसार जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कुमारी विशाखा शनिवार को समाहरणालय से ड्यूटी कर अपने घर वापस आई थी। उसके बाद से कुमारी विशाखा की मां पटना से उसको लगातार फोन कर रही थी। लेकिन फोन नहीं उठाने पर विशाखा की मां ने उसके साथ काम करने वाली महिला सहकर्मी को फोन कर जानकारी दी कि विशाखा फोन नहीं उठा रही है। सहकर्मी जब विशाखा के कमरे पर पहुंची तो देखा कि विशाखा के घर का गेट अंदर से बंद था। आवाज देने पर भी जब विशाखा ने गेट नहीं खोली तो स्थानीय लहेरियासराय थाना पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने गेट तोड़कर देखा अंदर का हाल

लहेरियासराय थाना पुलिस मौके पहुंची। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो कुमारी विशाखा फंदा से लटकी हुई पाई गई। वहीं, कुमारी विशाखा के बेड पर तकिये के सहारे एक स्क्रैच की हुई तस्वीर बनी हुई थी। उस पर ही खून से आई लव यू लिखा हुआ था। मृतक महिला विशाखा के कान में एयरफोन लगा हुआ था। जिससे पता चलता है कि वो आत्महत्या करने से पहले किसी से फोन पर बात कर रही होगी।

Tags

Next Story