प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, पिता ने वारदात के पीछे बताया चौंकाने वाला कारण

प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, पिता ने वारदात के पीछे बताया चौंकाने वाला कारण
X
बिहार के शेखपुरा जिले में सोमवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस हत्या मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। वहीं पिता ने दोस्ती यारी में बेटे की हत्या कर दिए जाने के आरोप लगाए गए हैं।

बिहार (Bihar) में लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। सूबे में बेखौफ बदमाश हत्या (Murder) समेत अन्य सभी तरह की आपराधिक वारदातों को खुलकर अंजाम दे रहे हैं। अब ताजा मामला शेखपुरा (sheikhpura) जिले से सामने आया है। यहां पर बारात में गए एक युवक की गला रेत कर हत्या (youth murdered) कर दी गई है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस (Police) ने हत्याकांड में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

शेखपुरा जिले के केवटी ओपी थाना क्षेत्र के धरसेनी गांव के खंधे से सोमवार को यह पूरा मामला सामने आया। यहां पर सोमवार की सुबह में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी व्याप्त हो गई। गला रेत कर युवक की हत्या को अंजाम दिया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान अरियरी प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र अंतर्गत करकी गांव के रहने वाले नवल सिंह के 22 वर्षीय बेटे राहुल कुमार के रूप में की।

पुलिस जानकारी के मुताबिक मृतक युवक स्नातक की अंतिम वर्ष का छात्र था। वो अपने परिवार के साथ बरबीघा नगर क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ले में रहता था। जानकारी के अनुसार बरबीघा रेफरल अस्पताल के पास राहुल के पिता फुटपाथ पर कपड़े की दुकान चलाते हैं।

मामले को लेकर पिता ने बताया कि उनका बेटा राहुल कुमार रविवार की देर शाम को एक शादी समारोह में शामिल होने की बात कह घर से निकला था। सोमवार की सुबह में जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच परिजनों ने सोशल मीडिया पर एक युवक की हत्या की खबर सुनी। इसके बाद वो मामले की जांच करने के लिए पहुंचे, जहां परिजनों ने शव की पहचान राहुल के रूप में की। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई।

प्रेम प्रसंग से जोड़कर मामले को देख रही पुलिस

वहीं पुलिस युवक के हत्या मामले को प्रेम प्रसंग के एंगल से जोड़कर देख रही है। पुलिस के मुताबिक प्यार के चक्कर में युवक की हत्या की गई है। दूसरी ओर पीड़ित पिता ने बताया कि दोस्ती यारी में उसके पुत्र की हत्या की गई है। वहीं अब पुलिस के लिए यह चुनौती बन गई है कि युवक ही हत्या क्यों की गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भिजवा दिया है।

Tags

Next Story