Bihar: मुजफ्फरपुर में युवक की मौत के बाद भीड़ ने पुलिस थाने में लगाई आग, कई गाड़ियां भी फूंकी

Bihar: मुजफ्फरपुर में युवक की मौत के बाद भीड़ ने पुलिस थाने में लगाई आग, कई गाड़ियां भी फूंकी
X
Muzaffarpur: बिहार के मुज्जफरपुर में पुलिस की टीम ने शराब को लेकर छापेमारी की थी। इसके बाद डूबने से एक युवक की मौत हो गई। इस बात से नाराज भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला बोल दिया।

Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार देर रात पुलिस ने अवैध शराब जब्त करने के लिए छापेमारी की थी। पुलिस को देखकर दो युवकों ने तालाब में छलांग लगा दी। गहराई ज्यादा होने की वजह से एक युवक की डूबकर मौत हो गई और एक तैरकर बाहर निकल आया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया। इस दौरान तकरीबन 20 गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया। इतना ही नहीं, पुलिस वालों को भी जमकर पीटा गया। साथ ही, पुलिस ने जिस युवक को शराब बेचने और बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था, उसे भी छुड़ा लिया।

पुलिस को देखते ही तालाब में कूदे युवक

बता दें कि बुधवार शाम मुजफ्फरपुर जयपाल गांव में शराब को लेकर पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची थी। कपल राय के बेटे पिंटू यादव की तालाब में कूदने से मौत हो गई। उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने थाने के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की और थाने में घुसकर आग लगा दी और पुलिसकर्मियों को भी पीटा गया। थाने में आग लगाने की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

जयपाल गांव में भारी पुलिस बल भेजा गया

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी राकेश कुमार, सिटी एसपी अरविंद कुमार, नगर एएसपी सरोज दीक्षित के साथ अन्य कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पुलिस अधिकारी मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना में कई गाड़ियों को आग लगा दी गई है। जिसमें 18 बाइक और दो फोर व्हीलर शामिल हैं।

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि टीम इस घटना आगजनी में हुए नुकसान का आकलन कर रही है और सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि अब तक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य के खिलाफ भी सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Tags

Next Story