इस एयरपोर्ट से फिर शुरू हो अंतर्राष्ट्रीय उड़ान, बिहार के इस मंत्री ने सिंधिया से मुलाकात कर उठाई मांग

इस एयरपोर्ट से फिर शुरू हो अंतर्राष्ट्रीय उड़ान, बिहार के इस मंत्री ने सिंधिया से मुलाकात कर उठाई मांग
X
बिहार के गया एयरपोर्ट से दिल्ली-मुंबई समेत अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स को एक फिर से शुरू किए जाने की मांग उठ गई है। इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की।

बिहार (Bihar) के गया हवाई अड्डे (Gaya Airport) से दिल्ली-मुंबई समेत अंतर्राष्ट्रीय उड़ान (international flight) को एक बार फिर से शुरू किए जाने की मांग तेज हो गई है। इस मांग को लेकर बिहार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन (Dr. Santosh Kumar Suman) ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) से मुलाकात की। इस दौरान सुमन ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दरभंगा के विकास, गया इंटरनेशनल हवाई अड्डे के विकास की रूपरेखा और बिहार व भारत के हितों के तहत चार सूत्री चार्टर भी सौंपा।

डॉ. संतोष कुमार सुमन मांझी ने अपने मांग पत्र में बताया कि इन दिनों सिर्फ एक सेवा इंडिगो का कोलकाता-गया-कोलकाता तक सीमित है। गया से हवाई अड्डे से मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी की हवाई सेवा बंद है। मंत्री संतोष कुमार सुमन मांझी ने बताया कि गया हवाई अड्डा एक अहम एयरपोर्ट हैं। कोरोना काल से पहले गया एयरपोर्ट से विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स नियमित रूप से संचालित होती थीं। लेकिन वर्तमान में गया हवाई अड्डे से तमाम महत्वपूर्ण फ्लाइट्स का परिचालन स्थगित है।

उन्होंने बताया कि बोगया धार्मिक, पौराणिक और सांस्कृतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण केंद्र है। यहीं विश्वप्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर है। गया में देश-विदेश से हर वर्ष पितृपक्ष में लाखों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं। मंत्री ने बताया कि कंबोडिया, थाईलैंड, म्यानमार, श्रीलंका, तिब्बत, भूटान, लाओस, वियतनाम, जापान, मकाउ, ताइवान, दक्षिण कोरिया, चीन आदि देशों से लाखों की संख्या में हर साल बौद्ध भक्त आते हैं। निश्चित ही इन देशों से आने वाले तमाम श्रद्धालु हवाई मार्ग का इस्तेमाल करते हैं।

सुमन ने बताया कि गया हवाई अड्डे से तमाम महत्वपूर्ण फ्लाइट्स बंद हैं। इसलिए यहां पर्यटक नहीं पहुंच रहे हैं। जिसका सीधा असर बोधगया व गया के पर्यटन कारोबार पर पड़ रहा है। कारोबारियों की स्थितियों को देखते हुए गया हवाई अड्डे से राष्ट्रीय और इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू कराई जाएं। इसके अलावा यहां से दिल्ली और मुंबई की प्रतिदिन सीधी फ्लाइट्स संचालित कराई जाए।

उन्होंने कहा कि गया से कोलकाता के बीच छोटे विमानों की जहग बड़े बोइंग विमानों का परिचालन होना चाहिए। जिससे कि बौद्ध बहुल से बौद्ध धर्मावलंबियों का कोलकाता से बड़ी आसानी से गया आवागमन हो पाए। साथ ही मंत्री ने मांग उठाई कि दरभंगा एयरपोर्ट से गया हवाई अड्डे और पटना एयरपोर्ट को जोड़ दिया जाए।

Tags

Next Story