कुछ लोग तैयार कर रहे क्रिकेट टीम, जनसंख्या नियंत्रण पर केंद्रीय विधेयक बनना चाहिए: आर के सिन्हा

कुछ लोग तैयार कर रहे क्रिकेट टीम, जनसंख्या नियंत्रण पर केंद्रीय विधेयक बनना चाहिए: आर के सिन्हा
X
भारत में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लगातार आवाजें उठ रही हैं। अब इस कड़ी से बिहार से भाजपा नेता आर के सिन्हा भी जुड़ गए हैं। जिन्होंने केंद्र से इसको लेकर कानून बनाने की मांग उठाई है।

पूर्व राज्यसभा सांसद एवं बिहार (Bihar) में भाजपा के दिग्गज नेता आर के सिन्हा (BJP leader RK Sinha) ने कहा की अभी जनसंख्या नियंत्रण (population control) पर देशभर में बहुत सी बातें चल रही हैं। उन्होंने कहा कि यूपी की सरकार (UP government) तो जनसंख्या नियंत्रण पर एक विधेयक भी लाने जा रही है। अन्य राज्य सरकारों को भी इस मसले पर ऐसा ही विचार करना चाहिए। वहीं मेरी मांग है कि संसद में भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर केंद्रीय विधेयक (Central Bill on Population Control) आना चाहिए। एक वक्त था कि जब हम जितने मरजी बच्चे पैदा करते थे। धरती पर साधन भी मौजूद थे। खाने पीने को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं थी। साफ हवा की दिक्कत नहीं थी। पीने के पानी की समस्या नहीं थी। भाजपा नेता ने कहा कि वे खुद चार भाई और चार बहन थे। यानि कि उस वक्त उनके माता-पिता ने आठ बच्चे पैदा किये थे। बाद में वक्त बदला तो देश में हम दो हमारे दो का नारा लगा।

भाजपा नेता आर के सिन्हा कहा कि कुछ लोगों ने इस नारे की पालन किया और कइयों ने चिंता भी की। जैसे कि खुद मेरा भी एक ही बेटा और एक ही बेटी है। वहीं काफी लोगों ने इस नारे की कतई कदर नहीं की है। वे तो सिर्फ क्रिकेट की टीम पैदा करने में लगे हुए हैं। वहीं उन्होंने मांग उठाई कि यह सब बंद होना चाहिए व सख्ती से बंद होना चाहिए।

भाजपा नेता आर के सिन्हा ने कहा कि अब समय यह आ गया है कि हम भी चीन की तरह पति-पत्नी मिलकर सिर्फ एक ही बच्चा पैदा करें। बेटा-बेटी एक समान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगले पचास साल तक तो कम से कम ये ही होना चाहिए, जब तक कि जनसंख्या नियंत्रण होने ना लगे।

Tags

Next Story