देवर ने खेत में ले जाकर भाभी से किया दुष्कर्म, फिर ऐसे उतार दिया मौत के घाट

देवर ने खेत में ले जाकर भाभी से किया दुष्कर्म, फिर ऐसे उतार दिया मौत के घाट
X
बिहार के सिवान जिले में हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां पहले तो एक देवर ने अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद गला रेत कर उनसे भाभी की हत्या कर दी।

कोरोना (Corona) संकट के बीच भी बिहार (Bihar) में महिलाओं के खिलाफ अपराध (Crime) कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बिहार के सिवान (Siwan) जिले बड़हरिया थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव से सामने आया है। यहां एक देवर (Dewar) ने अपनी भाभी (Bhaabi) की हत्या (Murder) कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले देवर ने महिला के साथ दुष्कर्म (Rape) की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद तेज धार हथियार से देवर ने भाभी का गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक महिला की पहचान पकड़ी गांव निवासी राजकुमार की 28 वर्षीय बेटी पूनम देवी के तौर पर हुई है। हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी देवर चुन्नू महतो को अरेस्ट कर लिया है।

मृतका के परिजनों के अनुसार देवर चुन्नू महतो अपनी भाभी को हत्या करने की धमकी भी देता था। देवर चुन्नू महतो शनिवार की रात करीब दस बजे अपनी भाभी के मायके पकड़ी गांव में आया हुआ था। रात को भोजन के बाद चुन्नू महतो महिला यानि अपनी भाभी को घर के बगल स्थित सब्जी के खेत मे ले गया। जहां पहले तो ने भाभी के साथ बलात्कार किया। फिर धारदार हथियार से गला काटकर उसने महिला की हत्या कर दी।

आरोपित चुन्नू महतो गोपालगंज जिले के परशुरामपुर गांव निवासी विजयी महतो का बेटा है। चुन्नू महतो पहले से ही अपराधी प्रवृति का है। जो पूर्व में हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। जानकारी मिलने पर बड़हरिया थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया है।

दूसरी ओर पकड़ी पंचायत के मुखिया तारकेश्वर शर्मा ने कबीर अंत्येष्टि की योजना के तहत परिजनों को 3 हजार की मदद राशि दी। बेटी से रेप और हत्या मामले में मृतका के पिता ने उसके देवर को आरोपित किया है। आरोपित को पुलिस ने छापेमारी कर गोपालगंज जिले के मांझागढ़ पुलिस के सहयोग से रविवार की सुबह में अरेस्ट कर लिया है।

Tags

Next Story