हर इमरजेंसी सेवा सिर्फ इस एक नंबर को डायल करने पर होगी उपलब्ध, जानें पटना समेत किन जिलों में जल्द होगा शुरू?

बिहार (Bihar) में जनता को सभी तरह की आपातकालीन सेवाएं मुहैया कराए जाने के लिए एक ही नंबर (All types of emergency services for number) होने जा रहा है। बिहार में जल्द ही एक ही नंबर 112 डायल (dial 112) करने पर एंबुलेंस, पुलिस और अग्निशमन सेवाएं उपलब्ध होने लगेंगी। बिहार में वर्तमान में इन सेवाओं (emergency services in bihar) का लाभ प्राप्त करने के लिए अलग-अलग नंबर है। पर जल्द ही बिहार में सिर्फ एक नंबर 112 डायल करने पर ये सभी आपातकालीन सेवाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। बिहार इस सुविधा को आम जनता के लिए मुहैया कराए जाने के लिए जल्द ही इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट प्रणाली (emergency response support system) यानी कि ईआरएसएस (ERSS) लांच होने जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गृह विभाग ने इस सुविधा को मुहैया कराने के लिए सिस्टम तैयार करने के लिए कार्य स्टार्ट कर दिया है। इसको हकीकत करने के लिए 400 वाहन खरीद लिए गए हैं। जो इमरजेंसी नंबर 112 डायल करने पर घटनास्थल पर पहुंचेंगे। साथ ही ये गाड़ियां गश्ती का कार्य भी करेंगी। वर्तमान में बिहार में 100 नंबर पर कॉल करने पर पुलिस की सुविधा मिलती है। वहीं फायर ब्रिगेड के लिए 101 नंबर डायल किया जाता है। एंबुलेंस सेवा का लाभ पाने के लिए 102 नंबर पर कॉल करनी होती है। नया प्रणाली लांच होने के बाद सभी इमरजेंसी सेवाओं के लिए केवल एक ही नंबर 112 डायल करना होगा। बताया जा रहा है कि बिहार में प्रथम फेज के दौरान पटना समेत कुल 10 जिलों में इस सुविधा की शुरुआत होगी। इन जगहों पर सफल होने के बाद इस ईआरएसएस सुविधा को बिहार के सभी जिलों में लागू कर दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इसको लेकर पटना (Patna) स्थित बिहार पुलिस रेडियो मुख्यालय में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम का कंट्रोल रूम तैयार हो रहा है। जो पटना के राजवंशीनगर में स्थित है। यह प्रणाली लांच होने के बाद 24 घंटे सक्रिय रहेगी। इसी खासियत ये होगी कि आप राज्य के किसी भी कोने से इस कॉल करें। सुनने पर कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी इसे आवश्यकता अनुसार अस्पताल, पुलिस (Bihar Police) या फिर फायर ब्रिगेड को ट्रांसफर कर देंगे। इस इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम पर 176.22 करोड़ रुपये की लागात आएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS