Bihar News: वैशाली में पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षो में विवाद, फायरिंग में तीन को लगी गोली

Bihar News: वैशाली में पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षो में विवाद, फायरिंग में तीन को लगी गोली
X
Bihar News: बिहार के वैशाली में छठपूजा के तीसरे दिन यानी की रविवार शाम को पटाखा फोड़ने के लिए दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। जिससे तीन लोग घायल हो गए।

Bihar News: बिहार के वैशाली में पटाखा फोड़ने के विवाद में तीन लोगों को गोली मार दी। गोली लगने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया है। यह घटना वैशाली थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

छठ पूजा से लौटने के बाद हुआ विवाद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार के लोग छठ पूजा कर अपने घर लौटे थे। इसके बाद परिवार के बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे। तभी पड़ोसी आया और गाली-गलौच करने लगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते हालात बिगड़ते चले गए। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने हथियार निकालकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में परिवार के तीन लोगों को गोली लग गई।

घायलों की हालत गंभीर

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मदद के लिए दौड़े और सभी घायलों को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर तीनों को पटना रेफर कर दिया। घायलों में अमृतपुर गांव निवासी सकलदीप राय के पुत्र प्रमोद राय (35), स्वर्गीय बानी राय के पुत्र प्रदीप राय (70) और सकलदीप राय के पुत्र मुकेश कुमार (30) शामिल है।

मौके से फरार हुए आरोपी

घटना के संबंध में वैशाली थानाध्यक्ष चंद्रगुप्त कुमार ने बताया कि वैशाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि पटाखा जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसी विवाद में गोली चल गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल के पक्ष से लिखित आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार है।

ये भी पढ़ें:-Bihar: लखीसराय में अर्घ्य देकर लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, दो सगे भाईयों की मौत

Tags

Next Story