Bihar: डीएम अपने जिलों में कर रहे अस्पतालों का औचक निरीक्षण, मिल रही इस तरह की खामियां

Bihar: डीएम अपने जिलों में कर रहे अस्पतालों का औचक निरीक्षण, मिल रही इस तरह की खामियां
X
बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर सभी डीएम ने अपने-अपने जिलों में अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में साफ-सफाई, एक्स-रे व सिटी स्कैन की सुविधाओं की कमी पाई गई। वहीं यह सिलसिला आज भी कई जिलों में चल रहा है।

बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी 38 जिलों के जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद बीते दिन जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया व सूबे में आज भी अधिकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार बीते दिन किये गये निरीक्षण के दौरान एक्स-रे, सिटी स्कैन की सुविधाओं व साफ-सफाई की कमी सरकारी जिला एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में पाई गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने इस निरीक्षण के बाद सभी जिलों के सिविल सर्जन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की और उन्हें जमकर फटकार लगायी। प्रत्यय अमृत ने सिविल सर्जनों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाओं को बहाल करने व अस्पतालों में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

आपको बता दें, मुख्य सचिव के निर्देश पर बीते सोमवार को राज्य के सभी जिलाधिकारी अपने जिलों के अनुमंडल अस्पतालों में औचक निरीक्षण करने गए। जहां जिलाधिकारियों ने अस्पताल के प्रभारी व अधीक्षकों से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बाबत जानकारी मांगी। इस दौरान डीएम ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की सुविधा में भी कमी पाई। मरीजों को समय पर आवश्यक भोजन नहीं उपलब्ध होने की जानकारी मिली।

इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच को लेकर उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के सुचारू संचालन में भी कमी पाई गई। अस्पतालों में खास तौर पर सिटी स्कैन व एक्स-रे की सुविधाएं मरीजों को समय पर नहीं मिल रही थी। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मरीजों से भी बातचीत की व उनके स्वास्थ्य में सुधार को लेकर दी जा रही सुविधाओं पर उनकी राय जानी।

बिहार में विभिन्न जिलों में अब भी अस्पतालों के औचक निरीक्षण का दौर जारी है। जानकारी के अनुसार नवादा जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा सदर अस्पताल नवादा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने रैन बसेरा समेत विभिन्न विभागों एवं वार्डों का संपूर्ण निरीक्षण किया व व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पूर्णिया में भी जिला पदाधिकारी ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिरक्षण केंद्र, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, स्टोर रूम, साफ-सफाई आदि की जांच किये तथा मरीजों से सुविधाओं का फीडबैक भी लिए तथा पाए गए कमियों को अविलंब दूर करने हेतु निर्देश दिये।

खगड़िया जिला के सदर अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया। ज़िलाधिकारी, द्वारा उपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मियों को रोगियों को उचित चिकित्सीय एवं परामर्शी सेवाएं प्रदान करने हेतु सुधारात्मक निर्देश दिए।

Tags

Next Story