सरस्वती पूजा पर नहीं बजेगा डीजे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रभावी मॉनिटरिंग: डीएम

बिहार की राजधानी पटना (Capital Patna) समेत अन्य जिलों में इस बार सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) के मौके पर गंगा नदी (River Ganges) समेत अन्य नदियों में मूर्ति विसर्जन (Idol immersion) नहीं होगा। इसके अलावा सीतीमढ़ी (Sitamarhi) के डीएम और एसपी ने सरस्वती पूजा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। जहां उन्होंने जिले में शांतिपूर्ण एवं पूर्ण सद्भावना के वातावरण में सरस्वती पूजा का आयोजन एवं विधिव्यवस्था संधारण को लेकर तैयारियां की और अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए।
सीतामढ़ी: जिले में शांतिपूर्ण एवं पूर्ण सद्भावना के वातावरण में सरस्वती पूजा का आयोजन एवम विधिव्यवस्था संधारण को लेकर डीएम-एसपी ने किया बैठक। pic.twitter.com/86p6dTltrA
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) February 10, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पटना जिले में इस बार सरस्वती पूजा के मौके पर डीजे नहीं बजेगा। बताया जा रहा है कि इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अनुमति लेनी होगी। वहीं गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन नहीं होगा। जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम को दिशा निर्देश जारी किए गए है कि कृत्रिम तालाब में मूर्ति विसर्जन कराए जाएं। सरस्वती पूजा के अलगे दिन 17 फरवरी के दिन में ही मूर्ति विसर्जन करना होगा। पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई अधिकारियों की बैठक ये निर्णय लिया गया। बैठक सम्पन्न होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से भी सरस्वती पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई। जानकारी के अनुसार, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान में सरस्वती पूजा के आयोजन पर कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति होगी। साथ ही आयोजन के दौरान कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा।
पटना डीएम ने स्कूल-कॉलेज प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए ऐसे किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं कराएं। जिसमें डीजे का उपयोग नहीं होना चाहिए हो। भीड़-भाड़ नहीं हो। कार्यक्रम स्थल पर पूजा-पाठ हो, वहां सैनेटाइजर, मास्क आदि का प्रयोग कराया जाए। कोरोना संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है।
इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से अतियात बरतना जरूरी है। डीएम ने सभी पुलिस अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डीएम ने सरस्वती पूजा के दौरान अश्लील गाने बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लागू कर दिया है। साथ की कार्यक्रमों स्थलों की प्रभावी मॉनिटरिंग कराए जाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेने होगी। कोरोना संकट काल में में सार्वजनिक जगहों पर भीड़ -भाड़ नहीं लगानी चाहिए। डीएम ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। जुलूस आदि तय रूट पर ही शांति व्यवस्था कायम रखते हुए निकाले जाएंगे। सामाजिक सद्भाव भंग करने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS