Bihar News : पटना में कम्पीटिशन की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, 138 कोचिंग सेंटर होंगे बंद

बिहार(Bihar) की राजधानी पटना में 138 कोचिंग सेंटरों पर ताला लगने जा रहा है। इन कोचिंग सेंटरों को बंद करने के लिए डीएम चंद्रशेखर सिंह (DM Chandrashekhar Singh) ने निर्देश जारी कर दिए हैं। यहां बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग, मेडिकल (Engineering-Medical) समेत अन्य कम्पीटिशन की तैयारी करने के लिए आते है। जिसमें कहा गया है कि अगर कोई कोचिंग सेंटर संचालक आदेश का उल्लंघन करता है तो उससे एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। बताया गया है कि प्रशासन की ताफ से चिह्नित किए गए कोचिंग सेंटरों पर निर्देश के बावजूद मानक को पूरा नहीं किया गया। साथ ही मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है।
पटना में कोचिंग सेंटरों(coaching centers in patna) की कोई कमी नहीं है। लेकिन इनमें सुविधाओं का अभाव है। यहां तक की यहां सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। साथ ही स्टूडेंट्स के लिए मूलभुत सुविधाओं भी मौजूद नहीं है। कोचिंग सेटरों में कमरे और शौचालय तक की पर्याप्त सुविधाएं नहीं है। इसके अलावा पेयजल की व्यवस्था तक नहीं है। जांच के बाद पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने 138 कोचिंग सेंटरों को बंद करने का आदेश दिया है। डीएम चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में Bihar Coaching Institute बिहार कोचिंग संस्थान (नियंत्रण एवं विनियमन) अधिनियम 2010 के तहत जिला कोचिंग संस्थान निबंधन समिति (District Coaching Institute Committee) के साथ मीटिंग हुई। मीटिंग में जिला शिक्षा अधिकारी, पटना समिति के सदस्य-सचिव एवं प्राचार्या, पटना वीमेंस कॉलेज समिति के सदस्य बतौर मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान ही इन्हें बंद करने का निर्णय लिया गया।
जिला प्रशासन का कहना है कि कोचिंग सेंटर के रजिस्ट्रेशन के लिए पूर्व में 609 आवेदन मिले थे। इनमें 287 कोचिंग सेंटर्स का रजिस्ट्रेशन (Registration of coaching centers) किया गया। जबकि 111 कोचिंग सेंटर अयोग्य पाए गए। जिनको अस्वीकृत कर दिया गया। इन्हें भी बंद करने का नोटिस दिया गया है। बचे हुए 211 आवेदनों में से कुल 153 आवेदनों पर विचार किया गया। 126 कोचिंग संस्थानों को निबंधन हेतु स्वीकार किया गया है। जबकि 27 आवेदनों को खारिज कर दिया गया है। तत्काल प्रभाव से 138 कोचिंग सेंटरों को बंद करने के निर्देश दिए गए है। अगर कोई कोचिंग सेंटर बंद नहीं करता है तो उसपर 25 हजार से 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS