शक हुआ तो घर में पीछे के दरवाजे से दाखिल हुआ पति, पत्नी को प्रेमी की बाहों में देख उठा लिया ये खौफनाक कदम

बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) जिले का रहने वाला एक शख्स देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में रहकर रोजी-रोटी कमाता था। अचानक वह शख्स नालंदा स्थित अपने गांव में पहुंच गया। वहीं पत्नी ने घर का दरवाजा नहीं खोला। इस पर शख्स को संदेह हो गया। इसके बाद शख्स पिछले दरवाजे की मदद से घर में जा धमका। जहां उसे अपनी पत्नी (Wife) अपने प्रेमी (Lover) के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगरेलियां मनाती हुई नजर आई। इस पति आग-बबूला हो गया और धारदार हथियार से हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया (Killed both)। यह पूरी सनसनीखेज वारदात नालंदा जिले में थरथरी थाना (Tremble Station) क्षेत्र के रूपनबिगहा गांव (Roopanbigha Village) की बताई जा रही है।
वहीं इस दोहरे हत्याकांड से थरथरी थाना क्षेत्र के रूपनबिगहा गांव में भय व्याप्त है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखते ही दोनों को तेज धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक प्रेमी युवक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी निशांत कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है। वहीं मृतक महिला की पहचान आरोपी सबलू कुमार की 32 वर्षीय पत्नी रेखा देवी के तौर पर हुई है।
गांव वालों की जानकारी के अनुसार सबलू देश की राजधानी दिल्ली में रहकर काम करता था। बीते बुधवार के दिन वो अचानक अपने गांव पहुंच गया था। उसने अपने घर पर पहुंचकर जब गेट खुलवाना चाहता तो उसकी पत्नी ने घर का गेट नहीं खोला। पत्नी की इस हरकत से सबलू को उस पर शक हो गया।
इसके बाद सबलू अपने घर में पिछले गेट से चोरी-छिपे दाखिल हो गया। जहां उसने में अपनी विवाहिता को गैर मर्द की बाहों में आपत्तिजनक हालात में देख लिया। तुरंत वह आगबबूला की स्थिति में आ गया इस दौरान दोनों के बीच विवाद भी हुआ। इस दौरान ही पति को गुस्सा आ गया और उसने घर में रखे धारदार हथियार को अपने हाथों में लिया और पत्नी व उसके प्रेमी को काट डाला। जिससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सबलू घटनास्थल से फरार हो गया। हत्या की वारदात पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS