शर्मनाक: बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने पड़ोसी महिला पर ढाए सितम, चली गई जान, जानें पूरा मामला

शर्मनाक: बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने पड़ोसी महिला पर ढाए सितम, चली गई जान, जानें पूरा मामला
X
बिहार के गया जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पर अंधविश्वास के चलते कुछ लोगों ने पीट- पीटकर एक पड़ोसी महिला की हत्या कर दी है। वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है।

बिहार (Bihar) में हत्या (Murder) समेत तमाम तरह की आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। अब ताजा हत्या मामला गया (Gaya) जिले के बाराचट्टी थाना इलाके से सामने आया है। यहां पर मानवता को शर्मसार करते हुए बिना अपराध के एक महिलाओं को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया है। यहां पर अपने पड़ोस में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को कुछ लोगों ने अंधविश्वास की आड़ में इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं हत्या की वारदात के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड (massacre) के अंजाम देने के बाद से आरोपी गांव को छोड़कर फरार हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार गया जिले में बाराचट्टी थाना इलाके स्थित गांगी गांव में सोमवार को बुधन मंडल की 20 माह की बेटी की मौत हो गई थी। मासूम बच्ची की मौत से बुधन परिवार बुरी तरह से टूट गया और विलाप करते हुए बुधन के परिवार के लोगों ने बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार कर वापस लौट रहे बुधन और उसके परिवार के लोगों को रास्ते में महिला जुमूर्ति देवी मिल गईं। इसी दौरान इन लोगों का आक्रोश जुमूर्ति देवी पर ही फूट पड़ा। इसपर बुधन मंडल व उसके परिजनों का कहना था कि जुमूर्ति देवी की वजह से उनकी बच्ची की मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार जुमूर्ति देवी गांव के दिवंगत कृपाल मांझी की विधवा पत्नी है, जो कि बुधन के पड़ोस में ही निवास करती थीं। लोगों का गुस्सा बिना मतलब बुजुर्ग महिला पर फूट पड़ा व उन लोगों ने पीट-पीटकर महिला की हत्या कर डाली। बुरी तरह पिटाई होने की वजह से महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वैसे उस वक्त कई लोगों ने जुमूर्ति देवी को बचाने का प्रयास किया। लेकिन वो सफल नहीं हो सके। बुजुर्ग महिला की हत्या करने के बाद से ही सभी हमलावर फरार हो गए हैं।

मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां से पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर जरूरी कार्रवाई के लिए बाराचट्टी थाने लेकर आई। बाद में पुलिस ने वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेज दिया।

बेटी ने दर्ज कराया हत्या का केस

जानकारी के अनुसार मामले को लेकर मृतक महिला की बेटी प्यारी मांझी की शिकायत पर बुधन मंडल समेत चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। बाराचट्टी थाना प्रभारी रामलखन पंडित ने कहा कि हत्या मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।

Tags

Next Story