आम आदमी पर महंगाई की डबल मार, LPG के बाद बढ़े सरसों के दाम

यूक्रेन-रूस (Ukraine-Russia) के बीच चल रही जंग का असर अब दूसरे देशों पर पड़ने लगा है। यूक्रेन (Ukraine) से सनफ्लावार तेल का भारत (India) आयात करता है। कारोबारियों का कहना है कि युद्ध की वजह से वहां से तेल भारत नहीं आ पा रहा है। वहीं, इंडोनेशिया (Indonesia) ने तेल की सप्लाई बंद कर दी है। जिसकी वजह से बिहार (Bihar) में तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है।
कारोबारियों का कहना है कि तेल की कीमतों में 15 से 20 रुपये तक का उछाल आया है। 155 से 160 रुपये लीटर मिलने वाला सरसों का तेल मार्केट में 170 से 175 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, रिफाइन (Refine) की कीमत में भी इजाफा होकर 180 रुपये प्रति लीटर हो गया है। सरसों तेल (mustard oil) के कारोबारी गौरव सिंह का कहना है कि यूक्रेन-रूस युद्ध की वजह से तेल की कीमत में इजाफा हुआ है। मार्केट में सनफ्लावर तेल की पहले ही कमी थी। इंडोनेशिया ने भी युक्रेन—रुस युद्ध को देखते हुए दूसरे देशों को तेल न देने का फैसला लिया है। विदेश से सिर्फ 15 प्रतिशत माल ही आ रहा है। तेल विक्रेता मनोज खेतान ने बताया कि देश में सरसों के तेल की खपत का महज ही 25 प्रतिशत उत्पादन होता है।
बता दें कि, इंडोनेशिया और मलेशिया (Malaysia) से करीब 55 प्रतिशत तेल को लेकर निर्भर रहना पड़ता है। साथ ही जबकि अर्जेटीना-ब्राजील (Argentina-Brazil) से सोया तेल 22 प्रतिशत और यूक्रेन से 8 से 10 प्रतिशत सनफ्लावार तेल (sunflower oilLocal news in Hindi, Bihar News, Bihar News in Hindi, Bihar News in Hindi Today, Bihar Samachar, bihar local news, bihar today news, bihar top news, Latest Bihar News, Hindi News, News in Hindi, बिहार न्यूज़ पटना , बिहार न्यूज़, बिहार समाचार) आता है। रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से तेल नहीं आ रहा है। इंडोनेशिया की तरफ से सप्लाई बंद किए जाने के बाद पूरा दवाब सोया रिफाइन पर आ गया है। लोगों ने रिफाइन का स्टॉक करना शुरू कर दिया है। कारोबारी का कहना है कि अकेले भागलपुर में हर माह 750 टन सरसों तेल की खपत होती है। वहीं, रिफाइन की खपत 700 टन होती है।
गैस सिलेंडर (gas cylinder) में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब 999.5 रुपये कीमत हो गई है। मुंबई में 999.5 रुपये, कोलकाता में 1026 रुपये और चेन्नई में 1015.50 रुपये कीमत हो गई है। पटना में 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1089.5 रुपये का हो गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS