दूल्हे ने जयमाल की जगह हाथ में थाम ली बंदूक, जमकर चलाईं गोलियां, देंखे वीडियो वायरल

बिहार (Bihar) में शादी जैसे खुशी के आयोजनों के मौकों पर हर्ष फायरिंग (Harsh firing) करने पर राज्य सरकार (Government) की तरफ से पहले से रोक लगाई गई है। दूसरी ओर कोरोना संक्रमण (कोरोना संक्रमण) की चेन तोड़ने के लिए इन दिनों पूरे बिहार में लॉकडाउन (lockdown in bihar) भी लगाया हुआ है। लॉकडाउन के दौरान सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की ओर से शादी के मौके पर भीड़ नहीं जुटाने की अपील भी की गई है। इस सभी नियमों की धज्जियां उड़ाकर बिहार में शादी के मौके पर जमकर भीड़ जुटाई जा रही है। शादी एवं अन्य खुशी की अवसरों पर हर्ष फायरिंग की जमकर की जा रही है। इस बार बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) से इस तरह का केस सामने आया है।
गोपालगंज में आयोजित शादी समारोह के दौरान तो खुद दूल्हा (groom) सभी नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। इस पूरे मामले की एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिस पर लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग की ओर से भी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं।
गोपालगंज जिले में हर्ष फायरिंग का ताजा केस यादोपुर थाना क्षेत्र के बाबू विशुनपुर गांव से समाने आया है। बताया जा रहा है कि गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव निवासी अशोक शाही के पुत्र निरंजन शाही की बारात यादोपुर थाना क्षेत्र के बाबू विशुनपुर गांव में कन्हैया शाही के घर पर आई हुई थी। यहीं पर शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई।
जानकारी के अनुसार बारात में बारातियों की ओर से आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया था। वहीं गांव के ही सरकारी स्कूल में बारात ठहरी हुई थी। यहां आर्केस्ट्रा हुआ और इस दौरान बारात में दूल्हे के दोस्तों ने जमकर हर्ष फायरिंग की। इस बीच दोस्तों के हाथ से बंदूक लेकर दूल्हा भी तेश में आकर हर्ष फायरिंग (Groom Harsh firing) करने लगा। जोकि दूल्हे की हर्ष फायरिंग करते हुए की हरकत वीडियो में अपलोड हो गई है। वीडियो में हर्ष फायरिंग करता हुआ दूल्हा साफ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान बारात में नोट भी बरसाए गए।
दूल्हे द्वारा हर्ष फायरिंग किए जाने का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है। एसपी ने कहा है कि सदर एसडीपीओ मामले की जांच कर उनको रिपोर्ट सौंपे। जिसके बाद मामले में आगे की कारवाई होगी।
बताया जा रहा है कि दूल्हे के पिता होमगार्ड जवान हैं। फिलहाल वो कुचायकोट के सरकारी अस्पताल में तैनात हैं। पद व पोस्ट पर रहने के बावजूद इनके पुत्र की शादी में बिहार सरकार की कोरोना पाबंदियों समेत अन्य सभी नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाई गईं। अब प्रश्न उठता है कि जब कानून के रक्षक का बेटा ही हर्ष फायरिंग कर कानून तोड़ेगा तो कानून की रक्षा कौन करेगा?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS