बिहार: ईडी ने पीएफआई के दो ठिकानों पर मारे छापे, दरभंगा में संबंधित लोगों में हड़कंप

ED Action: बिहार में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दो दफ्तरों पर छापेमारी कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार ईडी द्वारा आज यह छापेमारी कार्रवाई पीएफआई के दरभंगा व पूर्णिया ऑफिस पर की गई। बताया जाता है कि ईडी की टीम की छापेमारी की वजह से दोनों जिलों दरभंगा व पूर्णिया में पीएफआई के सदस्यों में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा दरभंगा और पूर्णिया में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यालयों पर छापेमारी की है। बताया जाता है कि दरभंगा व पूर्णिया में पीएफआई के ऑफिस पर यह छापेमारी कार्रवाई करीब 8 घंटों तक ईडी द्वारा की गई। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम छापेमारी के साथ ही पीएफआई के सदस्यों से पूछताछ भी कर रही है।
आपको बता दें, यूपी के हाथरस रेप मामले के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया विवादों में आया है। जानकारी के अनुसार हाथरस मामले में बीते दिनों पुलिस द्वारा पीएफआई से कथित रूप से संबंध रखने के आरोप में चार लोगों पर गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून (यूएपीए) समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले भी इस साल के शुरू में नागरिकता संशोधन कानून (एनआरसी) के खिलाफ देशव्यापी विरोध के लिये पीएफआई पर धन मुहैया कराने के आरोप लग चुके हैं। इस साल के शुरू में दिल्ली और यूपी समेत विभिन्न जगहों पर एनआरसी के खिलाफ में विभिन्न हिंसक विरोध प्रदर्शन किये गये थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS