कोरोना के बाद ब्लैक फंगस बरपाने लगा कहर, आईजीआईएमएस में हुई दो मरीजों की मौत

बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण की रफ्तार पर तो लगाम कसने में कामयाबी मिल रही है। लेकिन अब बिहार में पोस्ट कोविड इफेक्ट 'post covid effect' का असर बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना (Patna) के मुख्य सरकारी अस्पतालों में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में ब्लैक फंगस से संक्रमित 18 नए मरीज (new patients infected with black fungus) पाए गए। वहीं शुक्रवार को पटना आईजीआईएमएस में दो ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों की मौत (death of black fungus infected patients) हो गई। अच्छी बात ये रही कि पटना में पीएमसीएच, एनएमसीसच और एम्स में एक भी ब्लैक फंगस के मरीज की मौत नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बीते 24 घंटे में राजधानी पटना में आईजीआईएमएस में 3 ब्लैक फंगस के नए मरीज भर्ती हुए। वहीं पटना पीएमसीएच में दो ब्लैक फंगस के नए मरीज, पटना एनएमसीएच में एक मरीज व पटना एम्स में 12 नए ब्लैक फंगस संक्रमित मरीज भर्ती हुए हैं। बताया जा रहा है कि पटना एम्स में शुक्रवार को नौ ब्लैक फंगस पीड़ित मरीजों का ऑपरेशन भी किया गया। डॉ. संजीव कुमार का कहना है कि ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों की संख्या में जुलाई के मध्य से कमी आने का अनुमान है।
बताया जा रहा है कि पटना पीएमसीएच में ब्लैक फंगस पीड़ित मरीजों के उपचार व ऑपरेशन के लिए इंडोस्कोपिक मशीन की खरीदारी होगी। इंडोस्कोपिक मशीन की खरीद को लेकर पीएमसीएच प्रबंधन ने निर्णय लिया है। पीएमसीएच के ईएनटी विभाग में इंडोस्कोपिक मशीन नहीं होने से ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था। स्थानीय समाचार पत्रों में बीते दिनों ये मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। यहां ऑपरेशन की व्यवस्था नहीं होने की वजह से ब्लैक फंगस के मरीज अस्पताल से बिन बताए चले जा रहे थे। अब जानकारी मिल रही है कि पीएमसीएच ईएनटी विभाग में अगले 10 दिनों में इंडोस्कोपिक मशीन की खरीदारी हो जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS