Panchayat election लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न निर्धारित, आयोग ने जारी किया ये निर्देश

Panchayat election लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न निर्धारित, आयोग ने जारी किया ये निर्देश
X
बिहार में पंचायत चुनाव अगस्त महीने में शुरू होंगे। जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां जारी हैं। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न निर्धारित कर दिए हैं।

बिहार (Bihar) में अगले महीने अगस्त में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) शुरू होने जा रहे हैं। बिहार में 10 चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न होंगे। वहीं बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि सप्ताह भर में समस्तीपुर जिले के लिए ईवीएम मुहैया कर दी जाएंगी। फिर जिले में एफएलसी का कार्य (Functions of FLC) शुरू होगा। एफएलसी के बाद ही चुनाव प्रक्रिया में ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग ने समस्तीपुर जिले के लिए कोरोना बचाव के लिए एक गाइडलाइन जारी की है। जिसमें सोशल डिस्टेंस, स्वच्छता और अन्य जरूरी नियमों का पालन करते हुए आवश्यक तैयारी करने के लिए निर्देश दिया गया है। इसके अलावा आयोग ने पंचायत चुनाव में लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए भी चुनाव चिह्न (panchayat election symbol) निर्धारित कर दिए हैं।

बिहार पंचायत चुनाव में मुखिया पद के उम्मीदवार गाजर, मोर, बाल्टी व कुंआ समेत अन्य चुनाव चिन्हों की मदद से मैदान में होंगे। वहीं जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी लेडी पर्स, पतंग, लेटर बॉक्स समेत अन्य चुनाव चिन्हों के सहारे मैदान में रहेंगे। निर्वाचन आयोग ने बिहार पंचायत चुनावों के लिए मुखिया, जिला परिषद सदस्य समेत सभी छह पदों के उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह का निर्धारित कर दिए हैं।

मुखिया पद प्रत्याशियों के लिए 36 चुनाव चिन्ह हुए निर्धारित

मुखिया पद पर चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों के लिए ढोलक, मोतियों की माला, टेंपू, कलम और दावात, पुल, ब्रश, बैगन, चिमनी, मोमबत्तियां, कैमरा, काठगाड़ी, ब्लैक बोर्ड, बाल्टी, गाजर, मोर, जग, हंसिया, केतली, कुंआ, डीजल पंप, सेव, टॉफी, मोबाइल, छड़ी, सीटी, चुड़यिां, जंजीर, टोकरी, टेलीविजन, ऊंट, किताब, उगता हुआ सूरज, तोता, वायुयान, खजूर का पेड़ और पपीता कुल 36 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं।

जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों के लिए 20 चिन्ह तय

आयोग ने जिला परिषद सदस्य पद के चुनाव के लिए कुल 20 चुनाव चिन्ह तय किए गए है। इनमें पतंग, लेडी पर्स, ताला और चाबी, लेटर बॉक्स, मक्का, रेल का इंजन, प्रेशर कुकर, आरी, सिलाई की मशीन, अंगुर का गुच्छा, स्लेट, मछली, वैन, मेज, गैस का चूल्हा, टेबुल लैंप, कांच का गिलास, हारमोनियम, टोप और जलता हुआ दीपक इनमें शामिल हैं।

पंच पद उम्मीदवारों के लिए 10 चिन्ह तय

आयोग ने पंचायत चुनाव में ग्राम कचहरी के पंच पद उम्मीदवारों के लिए कुल 10 चुनाव चिन्ह तय किए हैं। इनमें गुड़िया, चापाकल, कुर्सी, टॉर्च, ट्रैक्टर, सीढ़ी, तराजू, कबुतर, डमरू और बल्ला चुनाव चिन्ह शामिल हैं।

पंसस प्रत्याशियों के लिए 10 चिन्ह तय

आयोग ने पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवारों के लिए नारियल, चारपाई, कप और प्लेट, कंघा, बरगद का पेड़, डोली, फ्रॉक, कुदाल, गैस सिलेंडर व जीप का चुनाव चिन्ह तय किए हैं।

सरपंच उम्मीदवारों के के लिए 21 चिन्ह निर्धारित

पंचायत चुनाव में सरपंच पद के उम्मीदवारों के लिए 21 चुनाव चिन्ह निर्धारित हुए हैं। जिनमें स्टोव, बाइक, नल, बल्व, चौका-बेलन, जोड़ा बैल, बगुला, स्टूल, लडडू, हल, टमटम, टाइपराइटर, बांसुरी, माचिस, छाता, भोजन की थाली, खल-मूसल, पानी का जहाज, ट्रक, चरखा और खूरपी सम्मलित की गई है।

Tags

Next Story