Electric Bus पहले दिन ही हुई दुर्घटना की शिकार, इसी बस में सवार होकर सीएम नीतीश पहुंचे विधानसभा

Electric Bus पहले दिन ही हुई दुर्घटना की शिकार, इसी बस में सवार होकर सीएम नीतीश पहुंचे विधानसभा
X
पटना (Patna) स्थित बिहार विधानसभा परिसर (Bihar Assembly Complex) में मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गई। आज सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) ने बिहार में इलेक्ट्रिक बस सेवा (Electric Bus Services) का शुभारंभ किया, इसके बाद बस में सवार होकर सीएम खुद भी विधानसभा पहुंचे। इसके बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और बस विधानसभा परिसर की दीवार से जा टकराई।

इस हादसे में विधानसभा के अंदर का गोलंबर वाला दीवार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना उस समय हुई जब गोलंबर से बस मोड़ रही थी। इसी वक्त ड्राइवर का ध्यान भंग हो गया। जो एक बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है। वहीं पटना स्थित बिहार विधानसभा के अति संवेदनशील माने जाने वाले इस परिसर में हुए इस हादसे ने बस चालक की काबिलियत पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। साथ इलेक्ट्रिक बस योजना की शुरुआत के दौरान परिवहन विभाग की तैयारियों पर सवाल उठा दिये हैं।

इस दुर्घटना के होते ही बिहार विधानसभा के अंदर एवं पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आपको बता दें इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने पटना में 12 स्थित संवाद भवन पर इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सीएम नीतीश कुमार उसी बस में सवार होकर बिहार विधानसभा पहुंचे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ साथ बस में दोनों उप डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी भी मौजूद रहीं। इसके अलावा बिहार के एक ओर अन्य मंत्री अशोक चौधरी भी उपस्थित रहे। गनीमत यह रही कि हादसा होने से कुछ समय पहले ही ये सभी वीआईपी बस उतार गए थे। नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।

कांग्रेेस ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ उठाए सवाल

बिहार विधानसभा परिसर में हुई इस इलेक्ट्रिक बस दुर्घटना पर विपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने बस पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज ही इलेक्ट्रिक बस शुरू होते ही पहले दिन ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा का कहना है कि इलेक्ट्रिक बस को विधानसभा में अंदर लाने की क्या जरूरत थी। सीएम नीतीश कुमार बाहर भी इलेक्ट्रिक बस में सवार होकर देख सकते थे। प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि इस हादसे से विभाग में बस चालक बहाली पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

Tags

Next Story