40 दिन के बच्चे के पेट में निकला एक बेबी, देखकर डॉक्टरों का भी घूम गया दिमाग

40 दिन के बच्चे के पेट में निकला एक बेबी, देखकर डॉक्टरों का भी घूम गया दिमाग
X

अभी तक आपने सुना होगा कि महिला ने दो, तीन या चार बच्चों को जन्म दिया है। लेकिन बिहार (Bihar) के मोतिहारी में मामला कुछ उलट है। जहां गर्भवती महिला ने बच्चे(Baby) को जन्म दिया। उसी बच्चे के पेट(Stomach) में भी एक शिशु होने का मामला सामने आया है। हालांकि, पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके है। डॉक्टरों का कहना है कि बॉयोलॉजिकिल(Biologic) कमी की वजह हो सकता है।

जानकारी के अनुसार, मोतिहारी (Motihari) के रहमानिया मेडिकल सेंटर में एक बच्चे को एडमिट कराया गया। बच्चा 40 दिन का बताया गया है। दरअसल, बच्चे का पेट ज्यादा फूला हुआ था। जिसकी वजह से उसे पेशाब करने में दिक्कत आ रही थी। इस दौरान डॉक्टरों ने उसकी जांच की। जांच में चौकाने वाला मामला सामने आया। दरअसल, सीटी स्कैन(CT Scan) व अन्य रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी चौंक गए। उसके बाद और भी जांच कराए तो 40 दिन के बच्चे के पेट में एक बच्चा मिला है।

रहमानिया मेडिकल सेंटर के डॉ. ओमर तबरेज के मुताबिक, इस तरह की घटनाएं बहुत कम होती है। कोई रेयर केस ही आता है। हालांकि, डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी(Surgery) कर बच्चे के पेट से भ्रूण(Embryo) को बाहर निकाला है। बच्चा(Baby) भी नॉर्मल है और अस्पताल(Hospital) से भी छूट्टी दे दी गई है। यह पूरा मामला एरिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। पैरेंट्स के मुताबिक, बच्चों को परेशानी हो रही थी। बच्चे को पेशाब करने में तकलीफ हो रही थी। जिसकी वजह से उसे राहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया।



Tags

Next Story