सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी से पूर्व बहन ने किया भावुक पोस्ट, बोलीं- पहाड़ों पर रहकर करेंगी ये काम

सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी से पूर्व बहन ने किया भावुक पोस्ट, बोलीं- पहाड़ों पर रहकर करेंगी ये काम
X
एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी से पहले बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक भावुक पोस्ट शेयर कर कहा कि वो जून का पूरा महीना पहाड़ों पर गुजारेंगी। इस दौरान वो अपने भाई को भी याद करेंगी।

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को जल्द एक वर्ष पूरा होने वाला है। गत वर्ष 14 जून 2020 को मुंबई (Mumbai) स्थित अपने फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत मृत पाए गए थे। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन (Death of actor Sushant Singh Rajput) को भले ही एक वर्ष होने को है। पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput death) से जुड़े कई सवाल आज भी लोगों के जेहन में चल रहे हैं। अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) जंग लड़ रही हैं। वहीं अभी तक सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अभी तक कोई उल्‍लेखनीय प्रगति नहीं हुई है।

भाई सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी से कुछ दिनों पहले श्वेता सिंह कीर्ति की ओर एक भावुक पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमें बहन श्वेता ने लिखा कि वो जून का पूरा महीना पहाड़ों पर गुजारेंगे। वहीं बहन का कहना है कि उस जगह पर उनके पास ना ही सेल सर्विस रहेगी व ना ही इंटरनेट। भाई सुशांत सिंह राजपूत के गुजर जाने के बाद उनसे जुड़ी उनकी सभी मीठी यादों को शांति से याद करेंगी। सुशांत की मौत का रहस्य अभी तक अनसुलझा है। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर उनके पिता और बहनों ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Girlfriends Riya Chakraborty) के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाया थे।

जांच को लेकर कई सवाल हुए थे खड़े

आपको बता दें बिहार की राजधानी पटना (Patna) स्थित रजीवनगर थाने में उनके पिता की ओर से मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले को लेकर पटना पुलिस (Patna Police) मुम्बई भी पहुंची थी। बाद में परिवार के लोगों की मांग पर यह केस सीबीआई (CBI) को सौंप दिया गया था। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी चर्चित फिल्म छिछोरे ने 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म (हिंदी) का अवार्ड अपने नाम किया था। आज भी सुशांत सिंह राजपूत के लाखो फैंस हैं जो बिहार के इस युवा की एक्टिंग के कायल हैं। याद रहे बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर फैलते ही बिहार समेत पूरे देश में उनके चाहने वालों के बीच शोक छा गया था। सुशांत को न्याय दिलाने के लिए उनके फैंस ने देश में कई जगहों पर प्रदर्शन किया था। वहीं सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच को लेकर मुंबई पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल भी खड़े हुए थे।

Tags

Next Story