लालू प्रसाद यादव की बेटी को चुनौती देने के लिए मैदान में आईं बहु दीपा, खबर पढ़कर जानें पूरा मामला

लालू प्रसाद यादव की बेटी को चुनौती देने के लिए मैदान में आईं बहु दीपा, खबर पढ़कर जानें पूरा मामला
X
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी की ट्विटर सक्रियता ने बिहार की सियासत में अचानक बदलाव ला दिया। जो लगातार बिहार सरकार के खिलाफ निशाने साध रही हैं। वहीं अब रोहिणी का जवाब देने के लिए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बहू मैदान में आ गई हैं। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से रोहिणी को करारा जवाब दिया है।

बिहार की सियासत (Politics of Bihar) अब दूसरे दौर में प्रवेश करती नजर आ रही है। बिहार (Bihar) के दिग्गज नेताओं के बेटे तो पहले से ही सियासी रंग जमा रहे थे। लेकिन अब इन दिग्गज नेताओं की बहु-बेटियां भी खुल कर सियासी मैदान (Political field) में उतर आई हैं। बीते कई दिनों से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Lalu Prasad Yadav's daughter Rohini Acharya) बिहार की सियासत को लेकर लगातर ट्विटर पर बयानबाजी कर रही हैं। कभी रोहिणी सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को इस्तीफा देने की मांग करती है तो कभी वो पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को कोरोना महामारी (Corona epidemic) के लिए जिम्मेदार ठहराती हैं। आपको बता दें दो दिन पहले ही रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का मुंह तोड़ने की बात कही थी। कुल मिलाकर अभी तक लालू यादव की बेटी रोहिणी को चुनौती देने के लिए सत्ताधारी पार्टियों की ओर से कोई महिला राजनेता नजर नहीं आ रही थी।

वहीं शुक्रवार को एक बार फिर से बिहार की सियासत ने करवट ली। एक पूर्व सीएम की बेटी के सामने अन्य पूर्व सीएम के घर की महिला ने रोहिणी के सामने अपनी शानदार एट्री कर दी। केवल फर्क ये है कि कि वो पूर्व सीएम की बेटी नहीं, बल्कि बहू हैं। यहां हम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बारे में बात कर रहे हैं। जिनकी बहू दीपा संतोष मांझी (Daughter-in-law Deepa Santosh Manjhi) ने रोहिणी आचार्य पर ट्वीट के माध्यम से बड़ा हमला बोला है। दीपा मांझी (Deepa Manjhi) ने रोहिणी के उस ट्वीट का उत्तर देते हुए कहा कि जिसमें रोहिणी ने बिहार के बड़े अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला से दुष्कर्म की घटना का जिक्र करते हुए सरकार पर निशाना साधने का प्रयास किया था।

अब रोहिणी के ट्विट पर बहु दीपा ने लालू प्रसाद यादव की बड़ी बहू एश्वर्या के साथ हुई बदसलूकी का जिक्र किया है। मांझी की बहु दीपा ने लिखा कि बिहार में एक और बेटी इंसाफ मांग रही है। जिसकी जिन्दगी लालू यादव परिवार ने बर्बाद कर दी। क्या गलती थी, ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया, मारा पीटा? जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करतें।

बहु दीपा ने अपने हमले को यहीं विराम नहीं दिया, बल्कि उन्होंने अपने अन्य ट्वीट में बिहार में ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगाने के रोहिणी आचार्य के प्रश्न पर भी करारा उत्तर दिया। दीपा मांझी ने लिखा कि 15 साल में तहार अम्मा-पप्पा कौ गो प्लांट लगईलन है हो सिंगापुरिया जाली डाक्टर? चोरी-डकैती करके डाक्टर बनलू आउर दूसर के ज्ञान सिखा रहल बाडू, ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू, ई बिहार हा बुझाईल।

बीते कुछ दिनों जैसे रोहिणी बिहार के हर मुद्दे पर प्रतिक्रिया दे रही थीं, उसके बाद दीपा मांझी द्वारा इस तरह करारा जबाव देने के बाद से अब बिहार एनडीए को बड़ा हथियार मिल गया है। उम्मीद है कि जैसे रोहिणी की बिहार की राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे है, उसी तरह दीपा संतोष मांझी भी परिवार की सियासी विरासत को आगे बढ़ा सकती हैं।

Tags

Next Story