Bihar paper leak मामले में NIT पासआउट निकला मास्टरमाइंड, क्लर्क भी जीता है लग्जरी लाइफ

Bihar paper leak मामले में NIT पासआउट निकला मास्टरमाइंड, क्लर्क भी जीता है लग्जरी लाइफ
X
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) जांच में जुटी है। ईओयू की टीम ने चार और अन्य आरोपियों को अरेस्ट किया है। ईओयू की टीम के सामने नए—नए खुलासे हो रहे है।

Bihar paper leak: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) जांच में जुटी है। ईओयू की टीम ने चार और अन्य आरोपियों को अरेस्ट किया है। ईओयू की टीम के सामने नए—नए खुलासे हो रहे है। साथ ही पूरे मामले में NIT पास आउट इंजीनियर से लेकर कृषि विभाग तक के क्लर्क भी पेपर लीक मामले में शामिल है। ईओयू की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

लग्जरी लाइफ जीता है एक आरोपी

बीपीएससी पेपर लीक (Bihar paper leak) मामले में भागलपुर के सजौर थाना के जगन्नाथपुर में ईओयू की टीम एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची। बताया गया है कि जिस घर में वह रहता है, काफी आलीशान है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका पुश्तैनी घर खंजरपुर मोहल्ले में भी है। जगन्नाथपुर में ही लगभग 40 बीघा जमीन है। राजेश के पिता किसान है। यह लग्जरी गाड़ियों से चलता था। साथ ही चमक—धमक के साथ रहता है। गांव के लोगों के पास कम मिलता है, लेकिन बाहरी लोगों का उसके घर आना—जाना लगा रहता है। यहां तक की बड़े-बड़े नेताओं के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों से उसकी अच्छे संंबंध बताए जाते है। यह पहले ळभी जेल जा चुका है।

NIT पास आउट इंजीनियर है गिरोह का सरगना

गौरव आनंद उर्फ पिन्टू यादव नाम के शख्स को गैंग का सरगना बताया जा रहा है। बिहार सरकार में राजेश कुमार कृषि विभाग में क्लर्क है। इसकी निशानदेही पर अन्य आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। पटना एनआईटी से इंजीनियरिंग (Engineering from Patna NIT) पास करने वाला गौरव आंनद गैरकानूनी धंधों में लग गया। 2015 में भी गौरव को इलाहाबाद शिक्षक भर्ती घोटाला में गिरफ्तार किया गया था। साथ ही जांच में सामने आया है कि इसपर मुंगेर जिले में एक हत्या (Murder) का मामला भी चल रहा है।

Tags

Next Story