दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था छात्र, केंद्र कर्मियों ने बेहोश होने तक की पिटाई, पुलिस ने उठाया ये सख्त कदम

दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था छात्र, केंद्र कर्मियों ने बेहोश होने तक की पिटाई, पुलिस ने उठाया ये सख्त कदम
X
बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां परीक्षा केंद्र कर्मियों द्वारा एक छात्र को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ लिया। फिर केंद्र कर्मियों ने उसे इतना पीटा कि वह बेहोश तक हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने केंद्र कर्मियों पर मामला दर्ज कर लिया है।

बिहार की राजधानी पटना (Patna) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां मंगलवार को दूसरे की जगह एमटीएस की परीक्षा (MTS Exam) देते हुए स्कॉलर गैंग का सदस्य को पकड़ (Scholar gang member caught) लिया गया। यह घटना पाटलिपुत्र थाना इलाके स्थित मंगलदीप अपर्टमेंट के पास आईडीजेड-5 डिजिटल परीक्षा सेंटर से सामने आई है। परीक्षा केंद्र कर्मियों (exam center personnel) ने पकड़ में आए छात्र को शुरू में पुलिस (Police) के हवाले नहीं किया और उसे एक कमरे में बंद कर लिया और रॉड से खूब पीटा।

दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए छात्र का नाम कुंदन कुमार है और वह नालंदा के दीपनगर का रहने वाला है। उसने आरोप लगाया है कि परीक्षा केंद्र पर उसे उस वक्त तक पीटा गया। जब तक कि वो बेहोश नहीं हो गया था। फिर मेरे चेहरे पर पानी छिड़क कर मुझे होश में लाया गया। उस दिन दोपहर के तीन बजे के आसपास मुझे परीक्षा केंद्र पर पकड़ा गया था। परीक्षा केंद्र कर्मियों ने साढ़े चार घंटे बाद शाम के करीब साढ़े सात बजे पुलिस को मामले की सूचना दी।

सूचना मिलने पर थानेदार एसके शाही घटनास्थल पर पहुंचे। जहां से वह कुंदन कुमार को पुलिस थाने लेकर आए। फिर पुलिस कर्मियों ने कुंदन की मेडिकल जांच करवाई। पुलिस के जानकारी के अनुसार, इसको लेकर परीक्षा सेंटर सुपरिंटेंडेंट बरखा समेत 3 नामजद और 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस ने जांच शरू कर दी है। आरोप सही मिले तो आरोपितों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।

छात्र कुंदन के खिलाफ भी दर्ज हुआ मामला

जानकारी के अनुसार उक्त परीक्षा केंद्र पर नालंदा के ही बिहार थानांतर्गत खदकपर निवासी शशिकांत कुमार के स्थान पर छात्र कुंदन परीक्षा देता हुआ पकड़ा गया था। इसको लेकर पुलिस ने कुंदन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। जिस शशिकांत के स्थान पर कुंदन परीक्षा देने के लिए आया था, पुलिस उसे भी खोज रही है।

Tags

Next Story