स्टार प्रचारकों में मां-बहन का नाम नहीं, तेजप्रताप यादव ने राजद के खिलाफ उगला गुस्सा

स्टार प्रचारकों में मां-बहन का नाम नहीं, तेजप्रताप यादव ने राजद के खिलाफ उगला गुस्सा
X
लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद में दरार पड़ती नजर आ रही है। तेजप्रताप यादव ने राजद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राजद के स्टार प्रचारकों की लिस्ट की घोषणा होने के बाद से तेजप्रताप यादव नाराज हैं। वहीं तेजप्रताप ने ट्वीट कर कहा कि बिहार की महिलाएं माफ नहीं करेंगी।

राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (tej pratap yadav) ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की गलती को बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेंगी। राजद ने बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में राबड़ी देवी व राज्यसभा सांसद मीसा का नाम नहीं है। इसपर तेज प्रताप ने ट्वीट किया है कि मेरा नाम ना रहता ना रहता कोई बात नहीं, लेकिन मां और दीदी का नाम इस सूची में होना चाहिए था।

तेज प्रताप यादव राजद के खिलाफ होते दिखाई दे रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि उपचुनाव में तेजप्रताप यादव अब कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक कुमार के समर्थन में प्रचार-प्रसार कर सकते हैं। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर स्टार प्रचारकों की सूची शेयर करने के साथ लिखा कि ऐ अंधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया, मां ने आंखे खोल दीं घर में उजाला हो गया... मेरा नाम रहता ना रहता मां और दीदी का नाम रहना चाहिए था... इस गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेंगी, दशहरा में हम मां की ही अराधाना करते हैं ना जी...

आपको बता दें बिहार में 30 अक्टूबर तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। दोनों सीटों को लेकर सियासी दल तैयारियों में जुटे हैं। सियासी दलों ने अपने-अपन स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी हैं। इसी कड़ी में राजद ने भी स्टार प्रचारकों के नामों का ऐलान किया है। स्टार प्रचारकों में तेज प्रताप का नाम शामिल नहीं है। इससे तेज प्रताप नाराज नजर आ रहे हैं और अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं गुस्साए तेज प्रताप यादव ने राजद को छोड़कर कांग्रेस के लिए वोट मांगने की घोषणा कर दी है।

Tags

Next Story