जब नाबालिग बच्ची से शादी करने चला दो बच्चों का बाप, रास्ते में हो गया ये कांड

जब नाबालिग बच्ची से शादी करने चला दो बच्चों का बाप, रास्ते में हो गया ये कांड
X
बिहार के भागलपुर से एक दुखद मामला सामने आया है। यहां यूपी से पहुंचा एक अधेड़ 12 वर्षीय बच्ची से विवाह रचा रहा था। मामले की भनक लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची व दूल्हे को दबोच कर जेल भेज दिया।

बिहार के भागलपुर जिले में गोराडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से बड़ा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 12 वर्षीय बच्ची का विवाह रचाया जा रहा था। मामले की भनक पुलिस को जैसे ही पुलिस को लगी, वह तुरंत मौके पर पहुंची और दूल्हा बने यूपी के अधेड़ व्यक्ति को दबोच लिया। साथ ही पुलिस ने नाबालिक की यह शादी रुकवा दी। दूल्हे समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस केस की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां एक नाबालिग लड़की का विवाह करवाया जा रहा है। जिसके बाद गोराडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत बड़ी कार्रवाई करते हुये विवाह रुकवाया। वहीं पुलिस ने यूपी के हाथरस से दूल्हा बनकर पहुंचे शिलेन्द्र कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस आज लड़की की मेडिकल जांच करायेगी।

बताया जा रहा है कि लड़की के परिजन बहुत गरीब हैं। जिसका लाभ उठाकर यूपी के हाथरस का शिलेन्द्र यादव वहां शादी करने के लिये पहुंचा था। ऐसी बातें भी सामने आ रही हैं कि दूल्हा पक्ष की ओर से लड़की के परिवार को पैसों का लालच भी दिया गया था। इस बात की जानकारी गांव के ही किसी शख्स ने पुलिस को दे दी। उसके तुरंत बाद पुलिस गांव पहुंची। उस दौरान गांव के शिव मंदिर में नाबालिग लड़की का अधेड़ शख्स के साथ विवाह कराये जाने की प्रक्रिया चल रही थी।

पुलिस ने जब सख्ती से मामले के संबंध में पूछताछ की तो जानकारी हुई कि लड़का पहले से ही विवाहित है। लड़के के पहले से ही दो बच्चे भी हैं। इस मामले में स्थानीय लोगों की शामिल होने का संदेह भी जताया जा रहा है। मामले को लेकर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि दुल्हे के अलावा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दूसरी ओर लड़के को जेल भेज दिया गया।

Tags

Next Story