गिरफ्तार हुआ फर्जी दारोगा, आई कार्ड दिखाकर कोर्ट में घुसने का कर रहा था प्रयास

गिरफ्तार हुआ फर्जी दारोगा, आई कार्ड दिखाकर कोर्ट में घुसने का कर रहा था प्रयास
X
बिहार की राजधानी पटना में फर्जी दारोगा गिरफ्तार हुआ है। जो स्थायी रूप से खगड़िया जिले का निवासी है। वह किसी मामले अरेस्ट अपने भाई से मिलने के लिए सिविल कोर्ट में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। मौके पर मौजूद सुरक्षारकर्मियों ने उसे दबोच लिया।

बिहार (Bihar) राजधानी पटना (Patna) में पुलिस (Police) को एक फर्जी दारोगा गिरफ्तार (Fake police arrested) करने में कामयाबी मिली है। गिरफ्त में आए नकली दारोगा की शिनाख्त 32 वर्षीय विपिन कुमार के तौर पर हुई है। जो स्थायी तौर पर खगड़िया जिले के मानसी थाना इलाके स्थित सैदपुर गांव का निवासी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विपिन कुमार पटना सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) में घुसने का प्रयास कर रहा था। विपिन के भाई को पोक्सो एक्ट के तहत अरेस्ट किया गया है। यहां से अपने भाई से मिलने के लिए ही वह पटना पहुंचा था। गर्दनीबाग थाना की पुलिस ने उसके भाई को अरेस्ट किया है

सिविल कोर्ट के मुख्य द्वार पर जब पुलिसवालों ने विपिन कुमार रोका तो उसने स्वयं को बिहार पुलिस का दारोगा बताया। साथ ही बताया कि वह बेगूसराय जिले के टाउन थाना में तैनात है। उस दौरान पुलिसवालों ने विपिन से आई कोर्ड भी दिखाने के लिए कहा। तुरंत विपिन ने अपना आई कार्ड दिखाया, पुलिसकर्मियों को आई कोर्ड नकली सा महसूस हुआ। फिर सुरक्षाकर्मियों ने फर्जी दारोगा से उसका बैच के विषय के बारे में पूछताछ की, तुरंत विपिन कुमार घबरा गया।

तुरंत मामले की जानकारी सिविल कोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा पीरबहोर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस अब यह पता करने का प्रयास कर रही कि आरोपी विपिन पूर्व से किसी क्रमिनल वारदात में तो लिप्त नहीं है। पुलिस ने बताया है कि कोर्ट की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी कड़ाई का परिणाम है कि फर्जी दारोगा पकड़ में आ गया। पुलिस ने बेगूसराय के सदर थाने समेत अन्य थानों से भी विपिन के संबंध में पूछताछ की गई। पर कहीं से कोई गलत जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस पूछताछ में विपिन ने कई मामलों के बारे में भी खुलासा किया है। बीते दिनों दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शूटआउट की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद से पटना के सभी कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है।

Tags

Next Story