प्रेमिका ने फोन कर प्रेमी को बुलाया घर और फिर परिजनों ने रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात को दे दिया अंजाम

प्रेमिका ने फोन कर प्रेमी को बुलाया घर और फिर परिजनों ने रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात को दे दिया अंजाम
X
बिहार के पटना जिला स्थित पंडारक गांव से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां प्रेमिका मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

बिहार के पटना में पत्नी के प्रेम प्रसंग का पता लगने पर पति और उसके परिवार ने महिला के प्रेमी को उसी से घर बुलाकर मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात को अंजाम पटना (Patna) से सटे पंडारक (Pandarak) गांव में मंगलवार की देर रात दिया गया। पुलिस (Police) ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रेमिका महिला के पति और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

दरअसल, पंडारक निवासी चंद्रश्वर मोची की लक्ष्मी देवी से शादी हुई थी। इसी के कुछ दिन बाद लक्ष्मी देवी के अपने पडोसी रवि शंकर से प्रेम प्रसंग हो गया। इसका पता चलते ही महिला के पति और परिवार ने पडोसी रवि शंकर राम को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। बताया जा रहा है कि रवि शंकर राम मंगलवार देर शाम को अपने घर पर मौजूद था। इसी दौरान महिला ने रवि शंकर राम को फोन किया और तुरंत उसे अपने घर आने के लिए कहा। महिला का फोन आने पर रवि शंकर राम तुरंत ही उसके घर पहुंचा। जहां महिला के परिजन पहले से घात लगाए हुए लाठी और ठंडों से लैस थे। रवि शंकर राम के महिला के घर में प्रवेश करते ही परिवार ने उस पर हमला बोल दिया। इससे लाठी-डंडों से बुरी तरह से जख्मी हुए रविशंकर की मौत हो गई। जिसके बाद आरोपियों ने उसके शव को सड़क पर फेंक दिया।

इस सनसनीखेज हत्याकांड पर पंडारक थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि हत्या के मामले में पुलिस ने चंदेश्वर मोची, उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी व महिला के देवर विजय मोची को अरेस्ट कर लिया है। जिनको कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। बाकी फरार हत्यारोपियों की खोज के लिए रेड मारी जा रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

Tags

Next Story