फरार बॉयफ्रेंड के घर प्रेमिका को छोड़ आए परिजन, ना-नुकर करने पर पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार

फरार बॉयफ्रेंड के घर प्रेमिका को छोड़ आए परिजन, ना-नुकर करने पर पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार
X
बिहार के मुजफ्फरपुर में बरुराज थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब प्रेम कहानी सामने आई है। यहां परिजन एक युवती 'प्रेमिका' को उसके प्रेमी के घर छोड़ आए।

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में प्रेम प्रसंग (Love Affairs) के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा (High voltage drama) होने की बातें सामने आई हैं। मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना (Baruraj police station) क्षेत्र से बीते दिनों एक युवती अचानक लापता हो गई थी। जिसको शनिवार को पुलिस ने बरामद कर लिया। इसके बाद से युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा चला। फिर पुलिस ने युवती को अदालत में पेश किया। अदालत में युवती अपने प्रेमी के घर (Lover home) जाने और उसके ही साथ में रहने की जिद पर अड़ी रही। युवती ने अदालत में खुद अपहरण (kidnapping) किए जाने के आरोपों से भी इंकार किया। युवती ने यह बात भी बताई कि उक्त युवक के साथ करीब पांच वर्षों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवती के परिजनों ने हताश होकर उसके प्रेमी के घर ही पहुंचा दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले को लेकर प्रेमी के पिता को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक गांव निवासी ही एक युवक से एक युवती का कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच करीब एक सप्ताह पहले ये दोनों अपने-अपने घरों से साथ में भाग गए थे। युवती के पिता की ओर से 7 अप्रैल को बेटी के अपहरण होने का मामला बरुराज थाने में दर्ज करवाया था। पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच भी कावाई। उसके बाद युवती को न्यायालय में पेश किया गया। जहां युवती ने अपना अपहरण किए जाने की बातों से साफ इंकार कर दिया और कहा कि वो अपनी मरजी से अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर से भागी थी। इस पर न्यायालय ने युवती को अपने प्रेमी के साथ रहने और उसके घर जाने की इजाजत दे दी।

दूसरी ओर बॉयफ्रेंड के परिवार वाले (Boyfriend family) प्रेमिका युवती को अपने घर में रखने से ना-नुकर कर रहे थे। इसके बाद भी युवती के परिजन उसको प्रेमी के घर छोड़ आए। इस दौरान प्रेमी के घर पर पुलिस (Police) भी पहुंची थी। जहां से प्रेमी युवक फरार था। इस पर पुलिस ने प्रेमी के पिता को ही गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश किया। अदालत ने प्रेमी के पिता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Tags

Next Story