खुशखबरी: यूपी के बाद नीतीश सरकार किसानों के लिए बढ़ाएगी गन्ना मूल्य, जल्द लिया जाएगा फैसला

खुशखबरी: यूपी के बाद नीतीश सरकार किसानों के लिए बढ़ाएगी गन्ना मूल्य, जल्द लिया जाएगा फैसला
X
बिहार में भी गन्ना उत्पादक किसानों की संख्या कम नहीं है पर उन्हें प्रति वर्ष प्रदेश सरकार की नीतियों एवं चीनी मिल प्रबंधन की वजह से बदहाली सहनी पड़ती है। पिछली बार प्रदेश सरकार ने गन्ने के मूल्य में 5 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की थी।

बिहार (Bihar) के किसानों (Farmers) के लिए राहत देने वाली खबर है। यदि कोई स्थिति अच्छी रही तो किसानों को गन्ने (Sugarcane) का मूल्य अब 350 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मिल सकता है। बिहार में वर्तमान में गन्ने का मूल्य (Sugarcane Rate) प्रति क्विंटल 315 रुपये की दर से ही चीनी मिल (Sugar Mills) द्वारा किसानों को भुगतान किया जा रहा है। वैसे बिहार में पिछली बार गन्ना कीमत 295 रुपये निर्धारित हुई थी। वहीं अब यूपी सरकार की ओर से हालिया दिनों में बढ़ाए गए नए दरों की तर्ज पर अब बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) भी नए सिरे से गन्ना का मूल्य तय करने की तैयारी में है।

इसको लेकर बिहार सरकार (Bihar Government) की ओर से यूपी सरकार से संपर्क स्थापित किया गया है। गन्ना उद्योग विभाग ने यूपी से गन्ने की नए मूल्य का विवरण मांगा है। यदि गन्ना उद्योग विभाग व बिहार सरकार के बीच सहमति बनी तो जिसका सीधा लाभ बिहार के गन्ना उत्पादक हजारों किसानों (Farmers of Bihar) को मिलेगा। जब से देशभर में कृषि बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जब से ही किसानों की ओर से लगातार गन्ने की कीमत बढ़ाए जाने की मांग भी उठाई जा रही है। वहीं किसान वक्त-वक्त पर शुगर मिल के खिलाफ भी मनमानी का आरोप लगाते रहे हैं। नए निर्णय के बाद बिहार में भी सामान्य गन्ने का मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल तक जा सकता है।

उम्मीद है कि प्रदेश राज्य सरकार शुगर मिल एसोसिएशन के साथ भी मीटिंग को लेकर सहमति बनाएगी। उम्मीद है कि तमाम चीजें साफ होने के बाद नीतीश सरकार अगले सत्र से गन्ने के मूल्य में बढ़ोत्तरी कर सकती है। बिहार के कई क्षेत्रों में भी किसान गन्ने की खेती भारी स्तर पर करते हैं। यदि सरकार ने गन्ने की कीमत बढ़ाई तो जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा।

Tags

Next Story