इस छोटी सी बात पर नाराज युवक ने सो रहे भाई और पिता को गड़ासे से काटा, आरोपी ने खुद किया वारदात का खुलासा

इस छोटी सी बात पर नाराज युवक ने सो रहे भाई और पिता को गड़ासे से काटा, आरोपी ने खुद किया वारदात का खुलासा
X
बिहार के सासाराम जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते सोए हुए अपने पिता और भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के दौरान छोटे भाई की मौत हो गई।

बिहार (Bihar) में आपराधिक वारदातें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सासाराम (Sasaram) जिले से सामने आया है। यहां पर युवक ने सोए हुए अपने भाई और पिता पर हमला (Brother and father attacked) कर दिया। हमले के दौरान छोटे भाई की दर्दनाक मौत (Death) हो गई।

जानकारी के अनुसार, सासाराम जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के करूप गांव में पारिवारिक विवाद (Family dispute) से तंग आकर एक युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया। यहां पर युवक ने अपने भाई और पिता को मंगलवार की रात में गड़ासे से काट दिया। जिससे भाई ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी पिता को पुलिस ने बिक्रमगंज स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। वहीं इलाज के क्रम में गंभीर रूप से जख्मी पिता की हालत भी चिंताजनक (Father condition is also worrying) बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि भगवान कुम्हार व उनका छोटा बेटा राजेश कुमार घर में सोए हुए थे। वहीं देर रात में आरोपी युवक राजू कुमार ने छत पर सोते हुए अपने छोटे भाई राजेश कुमार को गड़ासे से काटकर मार डाला। भाई को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने छत से नीचे आकर कमरे में सो रहे अपने पिता भगवान कुम्हार पर भी गड़ासे से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। गड़ासे के वार से पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वही आरोपी राजू ने खुद सुबह को घर से बाहर निकलकर इस वारदात के बारे में सभी लोगों को जानकारी दी।

वारदात की सूचना तुरंत पूरे गांव में हवा की तरह फैल गई। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ घर में जुट गई, वहीं अंदर की स्थिति देखकर सभी लोग दंग रह गए। इस बीच गामीणों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और वहां से गंभीर रूप से जख्मी पिता भगवान कुमार को इलाज के लिए बिक्रमगंज स्थित प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया।

काराकाट थाना अध्यक्ष अनिल प्रसाद ने कहा कि जख्मी व्यक्ति की स्थिति अत्यंत नाजुक है। कुछ नहीं कहा जा सकता है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आरोपी युवक पुलिस ने गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags

Next Story