13 साल के बेटे का शव बोरे में लेकर थाने पहुंचा था मजबूर पिता और अब पुलिस वालों की होगी पड़ताल

बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) जिले से दिल दहला देने वाली तस्वीर समाने आई है। मामला ये है कि जिले के कुर्सेला थाना (Kursela Police Station) क्षेत्र के खेरिया घाट (Kheria Ghat) पर बीते कुछ दिनों से लापता चल रहे एक 13 साल लड़के की लाश बरामद हुई। तो संबंधित पुलिस कर्मियों ने इसका पोस्टमार्टम कराना भी जरूरी नहीं समझा। साथ ही पुलिस वाले (Police) बच्चे की लाश को मौके पर ही छोड़कर रवाना हो गए। पुलिस ने जब यह संवेदनहीनता दिखाई तो मृतक बच्चे का पिता उसकी लाश को एक बोरे में भरकर पैदल ही निकल पड़े और कुर्सेला थाना पुलिस थाने पहुंचे।
विधानसभा में टेबल पीटने वाले सदस्य ऐसे दृश्यों के बाद भी बिहार में सुशासन का दंभ भरें तो शर्म से डूब मरना चाहिए।
— RJD Purnea (@purnea_rjd) March 6, 2021
CM @NitishKumarजी, लालटेन या तीर का जमाना हो ना हो, लेकिन बिहार में मानवता का जमाना हवा हो गया।
कब तक जानकारी नहीं होने की दुहाई देंगे?@RJDforIndia @katihar_RJD https://t.co/aDdfSJbHBM
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र स्थित खेरिया घाट पर शुक्रवार को एक किशोर का शव मिला। बताया जा रहा है कि गत 26 फरवरी को 13 वर्षीय हरिओम कुमार, घर करारी तीनटंगा, थाना गोपालपुर, जिला भागलपुर नाव से गिरकर गंगा में डूबने जाने की वजह से लापता हो गया था। इसकी काफी तलाश की गई थी। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका था। इस मामले के संबंध में बच्चे के पिता हरिओम ने गोपालपुर थाना में सूचना भी दी थी।
इस बीच खेरिया में रहने वाले दूर के रिश्तेदारों ने एक शव देखा। जिसकी जानकारी नीरू यादव को दी। इस पर पिता नीरू यादव कुछ गांव वालों को साथ लेकर गोपालपुर थाना पुलिस को सूचित करते हुए कुर्सेला के खेरिया घाट पहुंचे। जहां उन्होंने लाश की पहचान अपने बेटे हरिओम के तौर पर की। शव लगातार 6 दिनों तक पानी में रहने की वजह से फूल कर पूरी तरह से कंकाल नुमा हो गया था। घटनास्थल पर गोपालपुर व कुर्सेला थाना दोनों जगहों की पुलिस पहुंची। लेकिन पुलिस ने अमानवीय व्यवहार करते हुए दोनों थाना की पुलिस बिना शव को अपने कब्जे में लिए उक्त स्थल से निकल पड़ी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराना भी जरूरी नहीं समझा।
एक तो पिता को बेटा खोने का गम व ऊपर से पुलिस के संवेदनहीन व्यवहार से आहत पिता ने करुण क्रंदन करते हुए किसी तरह से बच्चे के शव को एक बोरे में भरकर लगभग तीन किलो मीटर पैदल चला और कुर्सेला थाना पहुंचा।
अब पुलिस करेगी पूरे मामले की जांच पड़ताल
एक लाचार पिता द्वारा अपने 13 बेटे हरिओम के शव को बोरे में रखकर करीब 3 किलोमीटर पैदल चलने का मामला मीडिया में उछला है तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं। अब कटिहार डीएसपी अमरकांत झा इस पूरे प्रकरण की जांच करने की बात कह रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS