सुपारी देकर करवाया बेटे का मर्डर, शूटर समेत पिता चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिहार (Bihar) में पटना (Patna) जिले के गौरीचक थाना इलाके स्थित लखीमपुर कोली सड़क के निकट बीते दिनों 17 वर्षीय अंकित कुमार की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई थी। वहीं पटना पुलिस (Police) ने अंकित कुमार के हत्या मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अंकित हत्या मामले में शूटर समेत तीन आरोपितों को दबोच लिया है। पिता (Father) ने ही बेटे की हत्या (son murder) की साजिश रची थी। गिरफ्तार तीन आरोपियों में मृतक का पिता विनय कुमार भी शामिल है।
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पिता ने बेटे की हत्या करवाने के लिए शूटरों को 85 हजार रुपये की सुपारी दी थी। आरोपी पिता के अनुसार उसका बेटा अंकित विक्षिप्त था। अंकित आए दिन घर में भिन्न-भिन्न हरकतें करता रहता था। इसकी हरकतों से पूरा परिवार तंग हो गया था। फिर पिता ने सुपारी देकर शूटरों से बेटे की हत्या करवा दी। हत्या मामले में पुलिस गिरफ्त में आए शूटरों में गोपालपुर के अब्दुल्लाहचक निवासी राहुल कुमार और नीतीश पासवान शामिल है। पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, चार मोबाइल और तीन बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि सुपारी में मिले रुपयों में से आरोपी नीतीश पासवान ने 55 हजार रुपये में बाइक खरीद ली थी। पुलिस ने इस बाइक को भी जब्त कर लिया है।
CCTV फुटेज से पुलिस को मिली कामयाबी
पुलिस ने हत्याकांड के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें हत्याकांड का साजिशकर्ता पिता विनय नजर आया है। पिता शूटर की बाइक पर सवार होकर पुनपुन के सुरक्षा बांध की ओर जाते हुए देखा गया। वहीं बेटे की हत्या करने के बाद पिता को अन्य बाइक पर सवार होकर भागते हुए देखा गया। शक होने पर पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान पिता बार-बार बयान बदल रहा था। इसके चलते पिता पर पुलिस का संदेह और बढ़ गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता की निशानदेही पर गोपालपुर थाना के अब्दुल्लाह चक निवासी राहुल कुमार और नीतीश पासवान अरेस्ट कर लिया।
बेटे के मर्डर के बाद पिता ने किया था हंगामा
आपको बता दें सैदनपुर गांव निवासी अंकित कुमार का मर्डर पिछले सप्ताह किया गया था। घटना के बाद पिता थाने पहुंचा और उसने वहां हंगामा किया। पिता ने हत्याकांड के विरोध में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग पर भी जाम लगाया।मामले पर पुलिस ने जानकारी दी कि अंकित कुमार की हत्या करने में उसका पिता मुख्य साजिशकर्ता रहा है। यह बात सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद स्पष्ट ज्ञात हुई हैं। वहीं लड़का अंकित अपने घर में सदैव गलत हरकतें करता रहता था। इससे तंग आकर पिता ने इकलौते बेटे की हत्या करवा दी। हत्या मामले में आरोपी समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। हत्या मामले में अभी भी दो आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS