PM हाउस से शव को लाने के लिए पिता को मांगनी पड़ी भीख, हरकत में आए प्रशासन ने...

बिहार(Bihar) के समस्तीपुर(Samastipur) में पोस्टमार्टम हाउस में शव को लेने गए एक व्यक्ति से कथित तौर पर 50 हजार रुपये मांगने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि पिता गरीब होने की वजह से इतने पैसों का जुगाड़ नहीं कर सकता था। लिहाजा अस्पताल से शव को लाने के लिए पिता ने भीख मांगनी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर भीख मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद सीएस व सदर अस्पताल के डीएस ने प्रेस कांफ्रेंस कर पिता के आरोपों को गलत बताया है।
बता दें कि, मुसरीघरारी थाना पुलिस को एक लावारिश शव मिला था। शिनाख्त कराने के लिए पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम हाउस (post mortem) में रख दिया। बाद में शव की पहचान महेश ठाकुर के बेटे संजीव के रुप में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित पिता ने पोस्टमार्टम हाउस में तैनात एक कर्मचारी पर शव के बदले में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। महेश ने बताया कि उसकी आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। जिसकी वजह से वह उन्हें पैसे नहीं दे सकता था। रकम को इक्टठा करने के लिए उसने गांव—गांव जाकर भीख मांगनी शुरू कर दी। भीख मांगने का वीडियो(Video) किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल(Viral) कर दिया।
वीडियो वायरल होने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीएस व सदर अस्पताल के डीएस ने प्रेस कांफ्रेंस की। साथ ही पिता के आरोप को गलत बताया है। उसके बाद अपर समाहर्ता ने पत्रकार वार्ता हुए आरोपों को नकार दिया है। यहां तक की पीड़ित पिता के आरोपों के बाद दूसरे दिन सीएस डॉ. एसके चौधरी ने डीपीआरओ के जरिये प्रेस रिलीज जारी कर सफाई दी है। बताया गया है कि हरकत में आए प्रशान ने डेडबॉडी सौंप दी है।
मृतक संजीव ताजपुर थाना एरिया के आहर कस्बे के वार्ड का रहने वाला था। शव से बदबू और गलने की वजह से उसने दफना दिया गया है। बताया गया है कि गरीब होने की वजह से पिता के पास पैसे नहीं थे। सीएस एसके चौधरी ने बताया कि उनसे कोई रकम नहीं मांगी गई। पोस्टमार्टम कर्मी ने मृतक के पिता से डॉक्यमेंट्स मांगे थे। इसके अलावा बीडीओ मनोज कुमार ने ने परिजनों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। मृतक की मां संगीता देवी को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक और अंत्येष्टि के लिए तीन हजार दिए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS