ग्रामीणों ने प्रेमी के साथ पकड़ ली युवती, बदनामी होने पर पिता ने भयानक वारदात को दे दिया अंजाम

बिहार (Bihar) के जहानाबाद (Jehanabad) में नगर थाना क्षेत्र स्थित दरधा नदी के पास बीते 26 जून को एक युवती का शव बरामद (girl dead body found) हुआ था। वहीं अब पुलिस ने (Police) इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली (murder case solved) है। पुलिस खुलासे के मुताबिक पिता ने ही युवती की हत्या (father killed the girl) को अंजाम दिया है। हत्या करने के बाद युवती की लाश को नदी के किनारे पर फेंक दिया गया। उस वक्त तो लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पर मृतक लड़की की शिनाख्त होते ही सारे रहस्यों से पर्दा हट चुका है। पुलिस द्वारा इस हत्या मामले को ऑनर किलिंग (Honor killing) से जुड़ा हुआ मामला करार दिया गया है।
हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी दीपक रंजन ने बताया कि मृतक लड़की की पहचान शकुराबाद थाना इलाके के परसन बिगहा के रहने वाले रामदेव यादव की बेटी रेशमी कुमारी (20) के तौर पर की गई थी। इस लड़की का विवाह पिछले साल गया जिले के टेकारी थाना इलाके के छक्कन बिगहा के रहने वाले सूचित कुमार के साथ हुआ था। पर वह अपनी ससुराल से विवाह के चार-पांच दिन के बाद अपने मायके चली आई थी। एसपी ने कहा कि तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि रेशमी कुमारी का प्रेम प्रसंग शकुराबाद थाना इलाके के फौलादपुर के रहने वाले दुलारचंद यादव से चल रहा था।
पिता की समाज में हुई थी किरकिरी
एसपी ने कहा कि हत्या के 10 दिनों पहले फौलादपुर गांव के लोगों ने रेशमी कुमार और दुलारचंद यादव को साथ में पकड़ लिया था। बाद ग्रामणों ने दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया था। समाज में हुई किरकिरी रेशमी के परिजनों ने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया। इसके बाद उन्होंने इस दर्दनाक हत्याकांड की वारदात को अंजाम दे डाला।
हत्या मामले में पिता गिरफ्तार
एसपी के अनुसार रेशमा के पिता द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस पूरे वारदात को अंजाम दिया गया है। ये लोग लड़की को दरधा नदी के किनारे ले गए। जहां पर इन लोगों ने लोहे के रॉड और फंसुली इत्यादि हथियारों से हमला करके युवती की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसकी लाश को वहीं फेंक दिया। वहीं पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल रहे मृतक लड़की के पिता रामदेव यादव को अरेस्ट कर लिया है। वहीं हत्याकांड में शामिल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गहनता से छापामारी कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS