अयांश के परिजनों की भावुक अपील- सरकार हमारी भूमि ले ले, बदले में करा दे 16 करोड़ के इंजेक्‍शन का इंतजाम

अयांश के परिजनों की भावुक अपील- सरकार हमारी भूमि ले ले, बदले में करा दे 16 करोड़ के इंजेक्‍शन का इंतजाम
X
बिहार की राजधानी पटना निवासी मासूम बच्चा अयांश दुलर्भ बीमारी से पीड़ित है। 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन से उसकी जान बच सकती है। इतने रुपये जुटाने की स्थिति में परिजन नहीं हैं। इस बीच अयांश के माता-पिता सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार पहुंचे। जहां उन्होंने भावुक अपील की।

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) का रहने वाला 11 वर्षीय अयांश सिंह (ayansh Singh) स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नाम की दुलर्भ बीमारी से ग्रस्त है। मासूम अयांश को जान बचाने के लिए 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन (Rs 16 crore injection) की जरूरत है। सोमवार को पटना में अयांश के माता-पिता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से मुलाकात करने के लिए जनता दरबार में पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने रजिस्‍ट्रेशन नहीं करवाया था। इसलिए अयांश के परिजनों को बाहर ही अधिकारियों ने रोक लिया। लेकिन इस दौरान अयांश के पिता आलोक सिंह ने भावुक अपील करते हुए कहा कि सरकार चाहे तो उनकी भूमि ले ले और बदले में 16 करोड़ रुपये के इंजेक्‍शन का इंतजाम करा दे। जिससे कि उनके मासूम बेटे अयांश का जीवन बच जाए।

इस दौरान अयांश सिंह की माता नेहा ने जानकारी दी कि विभिन्न लोगों के सहयोग से वो लोग अभी तक सिर्फ 6.25 करोड़ रुपए ही जुटा सके हैं। वहीं क्राउड फंडिंग की रफ्तार मंद पड़ गई है। पिता आलोक सिंह का कहना है कि जिस रफ्तार से धन जुट रहा है, इससे तो इतना धन जुटाने में काफी वक्त लग जाएगा। दूसरी ओर डॉक्टर का कहना है कि अगर अयांश को अगले डेढ़ महीने तक इंजेक्शन मिल जाता है तो वह बीमारी से जल्‍द ही रिकवर कर जाएगा।

वहीं पिता आलोक सिंह ने अपील कि वह चाहते हैं कि सरकार उनकी भूमि ले ले। साथ ही कुछ अपनी तरफ से धन मिलाकर 16 करोड़ रुपये के इंजेक्‍शन का इंतजाम करा दे। जिससे अयांश का जीवन बचाया जा सके। अयांश की जान बचाने के लिए बिहार में सोशल मीडिया पर अभियान भी जारी है।

बीते दिनों राजद विधायक तेजप्रताप यादव ने अयांश के परिजनों से मुलाकात की थी। तेज प्रताप यादव अयांश को गोद में लेकर प्यार भी करते नजर आए थे। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार से भी अयांश की मदद करने की अपील की है। इनसे पहले पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव भी अयांश की मदद के लिए अपील कर चुके हैं।

Tags

Next Story