3 बच्चों के पिता ने 13 वर्षीय लड़की के हाथ-पांव बांधकर किया रेप, मामले में पुलिस ने बरती ये लापरवाही

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां बाढ़ थाना इलाके स्थित एक मोहल्ले में 3 बच्चों के पिता ने 13 वर्षीय एक नाबालिग लड़की को गंगा नदी के किनारे झोपड़ी में लेकर जाकर हाथ-पांव बांधकर रेप (Rape) किया। वारदात के 3 दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय थाने में मामला दर्ज नहीं हो सका है। वहीं पुलिस (Police) इस मामले को छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट का केस बता रही है।
पुलिस पर लगा ये आरोप
परिजनों ने पुलिस के खिलाफ आरोपित को बचाने का आरोप लगाया है। रविवार की शाम को पीड़ित नाबालिग लड़की ने थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। पीड़ित नाबालिग लड़की की मां के अनुसार उसकी बेटी 28 अक्टूबर को शाम के वक्त शौच करने के लिए घर से निकली थी।
पड़ोसी ने बच्ची के साथ की जबरदस्ती
इस बीच पड़ोसी सूरज बच्ची को जबरदस्ती गंगा किनारे स्थित एक झोपड़ी में ले गया। यहीं पर नाबालिग के हाथ-पांव बांधकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। नाबालिग ने विरोध किया तो आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी। जब बच्ची घर पहुंची तो उसने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी। बाद में आरोपी ने अपनी साथियों के सहयोग से पीड़ित नाबालिग बच्ची व उसकी मां के साथ मारपीट भी की। आरोपी शख्स तीन बच्चों का पिता बताया गया है। पीड़ित मां के अनुसार पुलिस ने पहले तो आरोपित को पकड़ लिया और अगले दिन बांड पर उसे छोड़ दिया।
3 दिनों बाद दर्ज हुआ रेप केस
परिवार ने जब आरोपित को थाने से छोड़ दिए जाने का विरोध किया तो पुलिस ने आरोपी को एक बार फिर से अरेस्ट किया। आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करने में लापरवाही बरती व तीन दिनों बाद मामला दर्ज हो सका। इस वजह से वारदात के तीन दिन बाद पीड़िता किशोरी की मेडिकल जांच रविवार को अनुमंडल अस्पताल में कराई गई। पीड़िता की जांच के लिए अस्पताल में मेडिकल बोर्ड भी गठित किया गया। पीड़ित नाबालिग लड़की व उसके परिजन पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में पीड़िता के बयान के आधार पर तफ्तीश जारी है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं आरोपित ने खुद पर लगे आरोपों को गलत करार दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS