​अजब-गजब: शारीरिक संबंध बनाकर दो बच्चों के पिता ने शादी से किया इनकार, प्रेमी के घर शादीशुदा महिला धरने पर बैठी

​अजब-गजब: शारीरिक संबंध बनाकर दो बच्चों के पिता ने शादी से किया इनकार, प्रेमी के घर शादीशुदा महिला धरने पर बैठी
X
शादीशुदा महिला दो बच्चों के पिता को दिल बैठी। इस बीच दो बच्चों के पिता ने शादी का वादा करके महिला के साथ छह माह तक शारीरिक संबंध में भी बनाए

बिहार (Bihar) के बेतिया में शादीशुदा महिला और एक व्यक्ति के बीच प्रेम प्रसंग का अजब-गजब मामला सामने आया है। शादीशुदा महिला दो बच्चों के पिता को दिल बैठी। इस बीच दो बच्चों के पिता ने शादी (Marriage) का वादा करके महिला के साथ छह माह तक शारीरिक संबंध (Physical Relationship) में भी बनाए। उसके बाद वह शादी से मुकर गया। अब महिला ने अपने प्रेमी के घर शादी करने की जिद को लेकर डेरा डाल दिया। हालांकि, प्यार का यह मामला एरिया में चर्चा का विषय बनी हुई है।

शादीशुदा महिला और शख्स के बीच प्यार का यह मामला लौरिया थाना एरिया के एक गांव की है। महिला ने लौरिया थाने में मामले की तहरीर देकर साफ कहा है कि उसका प्रेमी जबतक शादी नहीं करता है, वह उसके घर पर धरने पर बैठी रहेगी। हालांकि, पुलिस को दिए गए आवेदन में महिला ने साफ कहा है कि वह अपनी बहन के यहां आई थी। जहां दोनों की मुलाकात हुई और यह जल्द ही प्यार में बदल गई। महिला के मुताबिक, उसका प्रेमी के पहले से शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता है।

आरोप है कि उसने महिला के साथ फोटो ली। बाद में फोटो से छेड़छाड़ कर अश्लील बनाकर उसके पति के पास भेज दी। जिसके बाद उसके पति ने उसे छोड़ दिया है। साथ ही उसके पति ने घर से निकाल दिया है। महिला कहना है कि दो बच्चों के पिता ने शादी का वादा करके उसके साथ छह माह तक शारीरिक संबंध बनाए। अब शादी से मना कर दिया है। जब तक वह शादी नहीं करेगा, वह उसके घर से नहीं जाएगी। इसकी जानकारी लौरिया थाने पुलिस को भी दे दी है।

Tags

Next Story