बेखौफ शराब माफिया ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी पर चढ़ाई कार, मौत के बाद विभाग में मचा हड़कंप

बिहार (Bihar) में शराब माफिया इस वक्त बिल्कुल बेखौफ (liquor mafia absolutely fearless) नजर आ रहे हैं। इसका स्पष्ट उदहारण दरभंगा (Darbhanga) से सामने आया है। यहां पर शराब तस्करों (liquor smugglers) के वाहन को रोकने के प्रयास में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई (death of policeman)। यह दुस्साहसिक घटना गुरुवार की देर रात में दरभंगा जिले के केवटी थाना इलाके में अंजाम दी गई। यहां पर पुलिस टीम देर रात में पुलिस थाने के सामने ही गश्त कर रही थी। यहां से जो भी वाहन निकल रहे थे। पुलिसकर्मी उनकी गहनता से जांच-पड़ताल कर रहे थे। इस बीच वहां से एक स्कॉर्पियो कार आती हुई नजर आई। वाहन चालक ने पुलिस को देखते ही कार की स्पीड बढ़ा दी। वाहन चालक ने कार को रोकने के प्रयास में खड़े एक पुलिसकर्मी को कुचल दिया (crushed the policeman)। साथ ही वाहन को लेकर वहां से भागने लगा।
इस दौरान पुलिसकर्मी उक्त वाहन से करीब 200 मीटर की दूरी तक घसीटता हुआ चला गया। आगे ब्रेकर होने की वजह से वाहन रुक गया। इसी दौरान उक्त कार में से उतरकर तीन से चार लोग भागने लगे। तुरंत कुछ ग्रामीणों ने घेरकर उक्त वाहन चालक को दबोच लिया। अन्य लोग अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल हो गए। सड़क दुर्घटना (road accident) में गंभीर रूप से घायल हुए पुलिसकर्मी को इलाज के लिए तुरंत केवटी सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाया गया। जहां पर पुलिसकर्मी को प्राथमिक उपचार दिया गया। यहां पर पुलिसकर्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत बेहतर उपचार के लिए डीएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया। डीएमसीएच ले जाने के क्रम में ही पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया।
मामले की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एसडीपीओ अनोज कुमार स्वयं डीएमसीएच पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे मामले के बारे में सूचना हासिल की। एसडीपीओ अनोज कुमार ने वहीं पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते वक्त कहा कि यह पूरा केस हत्या (Murder) से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि शराब से लदी कार चालक द्वारा जानबूझकर पुलिसकर्मी कुचलकर मौके से फरार होने की कोशिश की गई। जिसकी वजह से एक पुलिसवाले की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार सवार एक शख्स गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य फरार आरोपियों को दबोचने के प्रयास में पुलिस लगी है। संदिग्ध स्थानों पर पुलिस की छापेमारी चल रही है। घटना में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी का नाम सफीउर रहमान है। ये दरभंगा के मनीगाछी थाना इलाके स्थित पैठान कबइ में रहते थे। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को पूरे मामले की जानकारी दे दी है।
गुप्त सूचना मिलने पर जांच में जुटी थी पुलिस टीम
जानकारी के अनुसार पुलिस के पास गुप्त सूचना थी कि एक ऑटो में शराब की तस्करी की जानी है। इसलिए थाने के निकट ही पुलिस रात में गाड़ियों की जांच कर रही थी। पर तस्कर शराब को ऑटो की जगह स्कॉर्पियो कार लेकर वहां पहुंचे। पुलिसकर्मी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो शराब माफिया ने पुलिसकर्मी के ऊपर ही वाहन चढ़ा दिया। साथ ही मौके से भागने लगे। इस दौरान शराब मफियाओं के वाहन से इधर उधर भागकर बाकी पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई। वहीं स्थानीय लोगों ने मामले को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद शराब पीने की वजह से लोगों की मौत हो जाती है। वहीं बेखौफ शराब माफिया अब पुलिसकर्मी को ही मौत के घाट उतारने लग गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS