महिला सिपाही ने सरेआम गुंडागर्दी दिखाते हुए ई-रिक्शा चालकों के साथ की अभद्रता

महिला सिपाही ने सरेआम गुंडागर्दी दिखाते हुए ई-रिक्शा चालकों के साथ की अभद्रता
X
बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़ी ही चौंकने वाली तस्वीर सामने आई है। जिसमें एक महिला सिपाही ई-रिक्शा चालकों को गालियां दे रही है। साथ ही उनके साथ मारपीट कर रही है। इस पूरे मामले की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) से सामने आई एक तस्वीर ने महिला पुलिस (women police) की छवि पर भी सवाल खड़ कर दिए हैं। इस तस्वीर में महिला पुलिस वाली कुछ लोगों के साथ सरेआम अभद्र व्यवहार करती हुई दिख रही है। वैसे तो अभी तक आपने पुरुष पुलिस कर्मियों का ही गुंडा रूप देखा होगा। लेकिन हम आज जो आपको तस्वीर दिखाने जा रहे हैं। उसमें एक महिला पुलिस कर्मी (female police personnel) का गुंडा रूप उजागर होता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह महिला सिपाही सड़कों पर सरेआम मर्दों का कालर पकर कर पुलिसिया का रौब झाड़ती रही है। यहीं नहीं ये महिला पुलिस वाली मर्दों के खिलाफ मां - बहन की गालियों का इस्तेमाल करना अपनी शान समझती है। कहते हैं कि इस पुलिस कर्मी की छवि ऐसी है कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी इसका कुछ नही बिगाड़ पाते हैं। इसी पुलिस कर्मी का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें ये महिला सिपाही सरेआम ई-रिक्शा चालकों को गालियां देती नजर आ रही है।

वीडियो में विभिन्न लोगों की भीड़ के बीच यह महिला पुलिस वाली गालियां देती हुई देखी जा सकती है। उव वक्त वो ऐसी-ऐसी गालियां देती है, जिसका उल्लेख करना भी मुश्किल है। इसी वक्त बहस होने पर एक पिकअप चालक को भी यह महिला सिपाही पिटने के लिए भी दौड़ती देखी गई है। साथ ही उसका कॉलर पकड़कर उसे पीटने का प्रयास करती है। इस दौरान वहां पर कुछ लोग बीच बचाव करने का भी प्रयास करते हैं।

इस महिला सिपाही का नाम ललिता देवी बताया गया है। जो वर्तमान में ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं। कहा जाता है कि गाली-गलौज करना इस महिला सिपाही की आदत है। इसी महिला पुलिस कर्मी पर ई रिक्शा चालकों पर बेबजह डंडा बरसाने का आरोप लग चुका है। जिसको लेकर लेकर ई रिक्शा चालकों ने हंगामा खड़ा कर दिया था। पर पुलिस विभाग की ओर से इस महिला सिपाही के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। वहीं उचित कार्रवाई नहीं होने पर खामियाजा ऑटो चालक व पिकअप वालों को भुगतना पड़ता है।

Tags

Next Story