Event में गाना गाने के लिए बुलाकर महिला सिंगर के साथ गैंगरेप, तमंचे के साथ 3 गिरफ्तार

Event में गाना गाने के लिए बुलाकर महिला सिंगर के साथ गैंगरेप, तमंचे के साथ 3 गिरफ्तार
X

पटना (Patna) के रामकृष्णा थाना एरिया के ज्योति बाबा पथ के पास एक महिला सिंगर (Female singer) के साथ तीन आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। महिला सिंगर की शिकायत पर पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि आरोपियों ने सिंगर को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाना गाने के लिए बुलाया था। तीनों आरोपी उसे एक कमरे में ले गए।

जानकारी के अनुसार, जहानाबाद निवासी 28 वर्षीय एक युवती सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गाना गाती है। यह फिलहाल मीठापुर में रह रही है। आरोप है कि कार्यक्रम के नाम पर बुलाकर आरोपी उसे एक कमरे में ले गए। यहां उसके साथ तीनों ने बारी-बारी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। चंगुल से भागकर किसी तरह उसने अपनी जान बचाई और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा और तीन गोलियां भी बरामद की हैं।

एसएसपी (SSP) मानवजीत सिंह ढिल्लन ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला सिंगर के बयान दर्ज कराने के लिए उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके बाद कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। उधर गिरफ्तार युवकों में से एक ने कहा कि महिला सिंगर से उसकी दोस्ती है। दोस्ती के चलते उसने कुछ पैसे उधार लिए थे। कई बार उसे पेैसे मांगे गए, लेकिन वह देने में आनाकानी कर रही है। अब वह झूठ बोलकर जबरन उन्हें फंसा रही है।

Tags

Next Story