मुजफ्फरपुर में अगवा कर 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपहरण कर 10वीं की छात्रा के साथ समूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया गया। छात्रा कोचिंग से अपने घर के लिये लौट रही थी। इस दौरान कार सवार पांच युवकों ने छात्रा का अपरण कर लिया और हथियार के बल पर गैंगरेप को अंजाम दे दिया। वारदात मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना के पिपरी-सहदुल्लापुर रोड में बीते सोमवार की शाम को सामने आई। इस दुष्कर्म मामले में पुलिस द्वारा लापरवाही भी बरते जाने की बातें सामने आ रही हैं। इस वजह से ये सामूहिक दुष्कर्मकांड की वारदात से तीन दिन बाद दर्ज किया गया।
बिहार: मुजफ्फरपुर में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर बलात्कार किया गया। महिला पुलिस थाना साकरा ब्लॉक की सब इंस्पेक्टर ज्योति किरन ने बताया, "मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। जांच जारी है।" pic.twitter.com/yBPR1RbOZU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2021
जानकारी के अनुसार, कोचिंग कर अपने घर लौट रही 10वीं की छात्रा का सोमवार की शाम को कार सवार युवक द्वारा अपहरण कर लिया गया। युवकों ने सुजावलपुर में एक बंद पेट्रोल पंप के जर्जर कमरे में ले जाकर पीड़िता को बंधक बना दिया। फिर छात्रा के साथ पिस्टल की नोक पर पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। वहां से किसी तरह पीड़ित छात्रा खिड़की के रास्ते भाग कर अपनी जान बचाने में सफल हुई और सड़क पर जा पहुंची। सड़क पर पहुंचते ही एक राहगीर ने इस सहमी छात्रा को देखा। इसके बाद राहगीर ने छात्र के परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद पीड़िता के मौके पर पहुंचे और छात्रा को घर ले आए। छात्रा ने अपने घर पहुंचकर परिजनों को अपनी आपबीती बताई। परिजनों तुंरत इस बात की जानकारी सकरा थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक छात्रा के परिजनों बुधवार को एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को भी सौंपा था। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और साथ ही छात्रा के परिजनों को पुलिस ने फटकार भी लगाई। जिसका एक ऑडियो क्लिप पुलिस को पीड़िता के परिजनों द्वारा सौंपा गया है। सकरा थाने में पुलिस द्वारा लापरवाही बरते जाने के करीब दो दिन बाद छात्र के परिवार के लोग महिला थाने पहुंचे। जहां उन्होंने छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिये जाने का आरोप लगाते हुये आवेदन दिया। परिजनों की शिकायत के आधार पर महिला थाने की थानेदार नीरू कुमारी ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है। इसके बाद सूचना पर सकरा थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के के लिए अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दो आरोपित युवकों को अरेस्ट कर लिया, वहीं मामले आगे की जांच पड़ताल जारी है। मामले के संबंध में सब इंस्पेक्टर ज्योति किरण के बताया कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है व मामले में अब आगे की कार्रवाई जारी। मामले के दो आरोपितों को दबोच लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS