पटना और दरभंगा एयरपोर्ट से पुणे के बीच 14 दिन रद्द रहेंगी फ्लाइट्स, यात्रियों के लौटाए जाएंगे रुपये, जानें पूरी वजह

बिहार (Bihar) के पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) और दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) से पुणे की हवाई यात्रा (Pune air travel) करने वालों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। क्योंकि पटना और दरभंगा एयरपोर्ट से पुणे के बीच 14 दिन उड़ानें रद्द रहेंगी (Flights for Pune will be canceled for 14 days)। पुणे एयरपोर्ट के रनवे के सतह की मरम्मत (रीकारपेटिंग) कार्य चल रहा है। इस कारण बिहार की राजधानी पटना से पुणे के बीच उड़ान भरने वाली दोनों फ्लाइट 16 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक संचालित नहीं की जा सकेंगी। वायुसेना पुणे की ओर से रनवे के मरम्मत कार्यों को लेकर आगामी योजना की जानकारी पटना (Patna) के साथ-साथ देश के तमाम एयरपोर्ट प्रशासन (All airport administrations of the country) को दी गई है।
जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना से पुणे के लिए एक उड़ान स्पाइजेट की है। वहीं बिहार की राजधानी पटना से दूसरी उड़ान इंडिगो की है। एयरलाइंस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनुसार, आगामी 16 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच जिन यात्रियों ने टिकट कराया है, तो ऐसे में या तो यात्रियों की बुकिंग के रुपये वापस उन्हें लौटाए जाएंगे या फिर वो यात्रियों की डेट को भी बढ़ा सकते हैं। बीती देर रात में एयरपोर्ट निदेशक भूपेश नेगी (Airport Director Bhupesh Negi) ने ट्वीट कर यह सूचना जारी की है कि बिहार के दरभंगा और पटना एयरपोर्ट से ऑपरेट होने वाली एक भी फ्लाइट 16 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक यानी 14 दिनों तक के लिए महाराष्ट्र के पुणे के लिए आ या जा नहीं सकेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS