चार बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत, स्थानीय लोग ईट चिमनी मालिक के खिलाफ आक्रोशित

बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण (West Champaran) जिले में दर्दनाक घटना (traumatic event) घट गई है। जानकारी के अनुसार नरकटियागंज अनुमंडल के मटियरिया थाना इलाके में हुए इस दर्दनाक हादसे में पानी से भरे हुए एक गड्ढे में डूब जाने की वजह से 4 बच्चों की मौत (4 children die due to drowning) हो गई है। जानकारी के अनुसार मटियरीयी थाना क्षेत्र के डरौल पंचायत स्थित सुनिल ईट उद्योग हरदी बेलाहवा के द्वारा ईट निर्माण के लिए खुदवाए गए गड्ढा में एक साथ 4 बच्चे डूब गए। यह गड्ढा लगभग 8 से 10 फीट गहरा था और इसमें बरसात हो जाने की वजह से काफी पानी जमा हो गया था। इसी गड्ढे में खेलते-खेलते गांव के 4 बच्चे गिर गए। इसके बाद इस गड्ढे में डूबकर सभी बच्चों की मौत हो गई। इस घटना की वजह से पूरे गांव में हड़कंप व्याप्त है और ग्रामीणों के बीच रोष व्याप्त है।
चार बच्चों की मौत के बाद से हरदी बेलहवा गांव में मातम पसरा हुआ है। इस घटना की वजह से ईंट बनाने वाले चिमनी मालिक के खिलाफ स्थानी लोगों में आक्रोश है। इस वजह से मटियरिया थाना के साथ-साथ कई थानों की पुलिस (Police) गांव में ठेरा डाले हुए है। ग्रामीणों के अनुसार यह दर्दनाक हादसा मंगलवार की शाम को करीब 4 बजे घटा और चिमनी पर तैनात मुंशी इस हादसे को काफी समय तक छिपाए रहा। इस वजह से शाम में करीब सात बजे के आसपास इन बच्चों के शवों को पानी से निकाला गया।
स्थानीय लोगों ने इस हादसे की वजह चिमनी मालिक की लापरवाही को करार दिया है। लोगों ने बताया कि काफी दिन से यह गड्ढा बना हुआ है। लेकिन चिमनी मालिक द्वारा गड्ढा अभी तक ये नहीं भरा गया है। घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय थाना पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। गांव के लोगों व परिजनों में चिमनी मालिक सुनील कुमार के खिलाफ काफी आक्रोश है। जिन बच्चों की पानी में डूबकर मौत हुई है, उनके नाम इस प्रकार हैं। कार्तिक कुमार पिता प्रहलाद महतो, गोविंद कुमार पिता जितेंद्र महतो, प्रिंस कुमार पिता मनोज महतो, 4 आदित्य कुमार पिता दिनेश यादव हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS