मेयर हत्या मामले में चार गिरफ्तार, पुलिस ने रेलवे ट्रैक से बरामद की पिस्टल

बिहार (Bihar) में कटिहार के महापौर शिवराज पासवान का बीती रात में मर्डर (Katihar Mayor Shivraj Paswan Murder) कर दिया। जिसके बाद से बिहार की कानून व्यवस्था (law and order of bihar) पर सवाल उठ गया है। विपक्ष के नेता मामले पर बिहार सरकार (Bihar government) को घेर रहे हैं। वहीं पुलिस (Police) हत्याकांड की जांच-पड़ताल में पूरी तरह से जुटी हुई नजर आ रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने मेयर शिवराज पासवान हत्या मामले में कटिहार में संतोषी कॉलोनी मंदिर के निकट स्थित रेलवे ट्रैक से दो संदिग्ध पिस्टल बरामद की हैं। आशंका है कि इन्हीं पिस्टल से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। दूसरी ओर मेयर हत्याकांड मामला बिहार विधान मंडल में भी उठाया गया। हत्या मामले के आरोपियों को जल्द से जज्द गिरफ्त में लिए जाने की मांग उठाई गई है।
In the Katihar incident where ex-Mayor was killed yesterday, FIR was registered against 11 known and other unidentified persons. Of which, four people have been arrested. A special team has also been formed to arrest other accused: Bihar ADG (Headquarters) Jitendra Kumar pic.twitter.com/02HcZLjBWf
— ANI (@ANI) July 30, 2021
मेयर हत्या मामले पर बिहार एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार (ADG Police Headquarters Jitendra Kumar) का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई की ओर से हत्या मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है। एडीजी ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद मामले की चार्जशीट दखिल कर इस हत्याकांड की स्पीडी ट्रायल कराई जाएगी। बिहार एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार के अनुसार मृतक के भाई की ओर से हत्या मामले में 11 नामजद आरोपियों समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने अब तक की कार्रवाई में 4 नामजद आरोपियों को दबोच लिया है। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी जारी है। हत्या मामले में पुलिस की एक स्पेशल टीम कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के गिरफ्त में आ जाने के बाद पूरे केस की तफ्तीश कर जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी। मामले में स्पीडी ट्रायल होगा। मामले में फोरेंसिक जांच भी की गई है। इस पूरे मामले पर एसपी कटिहार के साथ एसपी पूर्णिया भी नजर बनाए हुए हैं।
वहीं कटिहार सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी की ओर से मेयर शिवराज पासवान की हत्या वारदात पर दुख जाहिर किया गया है। साथ ही उन्होंने इसे हृदयविदारक घटना करार दिया है। गोस्वामी ने बताया कि मेयर को प्रशासन की ओर से एक सुरक्षाकर्मी मिला हुआ था। हो सकता है सुरक्षाकर्मी घटना के वक्त उनके साथ ना हो। यदि सुरक्षाकर्मी साथ रहता होता तो ये दर्दनाक घटना नहीं घट पाती। उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) व उप मुख्यमंत्री लगातार उच्च अधिकारियों के साथ मामले को लेकर मॉनीटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर उन्होंने भी कटिहार एसपी से बातचीत की है। वहीं उन्होंने भरोसा दिया कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है व किसी भी स्थिति में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं राजद नेता मृत्युंजय तिवारी कटिहार मेयर हत्याकांड पर बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि बिहार में शासन-प्रशासन का इकबाल समाप्त हो गया है। बिहार में बदमाश बेलगाम हो गए हैं। राज्य में गुंडा राज कायम हो गया है। प्रदेश सरकार सत्ता की मलाई चखने में व्यस्त है। सीएम नीतीश कुमार को मामले पर कुछ बोलना चाहिए। दूसरी ओर कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी और भाकपा माले के विधायकों ने भी इस मसले को उठाया। साथ ही आरोप लगाया कि नीतीश कुमार सरकार एक दलित की सुरक्षा कर पाने में नाकाम है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS