खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, चार लोगों ने मौके पर तोड़ा दम, तीन की हालत गंभीर

खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, चार लोगों ने मौके पर तोड़ा दम, तीन की हालत गंभीर
X
बिहार के पूर्णिया जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक कार पीछे से खड़े ट्रक में जा धंसी। इस दौरान मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई व तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस पहुंच गई है।

बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnia) में शनिवार की रात को एक भीषण सड़क दुर्घटना (horrific road accident) हो गई। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में 4 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत (Death) हो गई। वहीं हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा शनिवार की रात में सदर थाना के एनएच-57 पर शीशा बाड़ी के निकट हुआ। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना की पुलिस (Police) घटनास्थल पर पहुंची। जहां से पुलिस ने जख्मी लोगों को अपने वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि ट्रक में घुसने के बाद कार पूरी तरह से बर्बाद हो गई। हादसे के दौरान कार में सवार दो लोगों के गले तक कट गए। जिसकी वजह से इन दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मामले पर सदर थाना पुलिस की ओर से बताया गया कि एक हुंडई कार से 7 लोग अररिया जिले के काला बलवा के लिए जा रहे थे। इस बीच शीशा बाड़ी के निकट यह तेज स्पीड कार एक खड़े हुए ट्रक में जा घूसी। जिसकी वजह से कार में सवार 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान कार में सवार 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

मौके पर स्थानीय लोग भी कर रहे पुलिस की मदद

पुर्णिया सदर थाना प्रभारी ने बताया कि खड़े ट्रक में कार ने पीछे से टक्कर मारी। हादसे में 4 लोगों की मौत मौके हो गई है। पुलिस जख्मी लोगों को सदर अस्पताल लेकर जा रही है। पुलिस की ओर से मृतक व घायलों में ज्यादातर युवक बताए हैं। कुछ शव गाड़ी के अंदर भी फंसे हैं। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। कार का अगला भाग ट्रक में धंसा हुआ है। कार में फंसे शवों को निकालने में स्थानीय लोग भी पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। शव को कार से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज जाएगा।

Tags

Next Story