Bihar News: दरभंगा में जमीनी विवाद में बवाल, एसिड अटैक से एक ही परिवार के चार झुलसे

बिहार के दरभंगा जिले के एपीएम थाना एरिया के शिवैसिंहपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। आरोप है कि पहले दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बाद में तेजाब भी लोगों पर डाल दिया गया। तेजाब डलने से दोनों पक्षों की तरफ से करीब छह लोग झुलस गए। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बजरंगी साह शुक्रवार को अपनी जूलरी शॉप पर बैठा हुआ था। तभी मोहन भगत के पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने बजरंगी शाह पर हमला कर दिया। बताया गया है कि बजरंगी ने जूलरी साफ करने वाला एसिड छिड़कने लगा। उसी दौरान छीनाझपटी में एसिड दोनों पक्षों के चार लोगों पर गिर गया। आरोप है कि बचाव में आई एक महिला ग्राहक के साथ भी मारपीट की गई। मारपीट की शोर सुनकर मौके पर पहुंची बजरंगी की पत्नी उषा के साथ भी हमलावरों ने मारपीट कर दी। वहीं, मोहन भगत ने आरोप लगाए है कि खेत में पौधे लगा रहे थे। उसी दौरान बजरंगी शाह पक्ष के लोग पहुंच गए। यहां उन्होंने पौधे लगाने से इंकार किया। मना करने पर बजरंगी पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दी।
अस्पताल में बजरंगी साह और मोहन भगत के बेटे विकास कुमार, अशोक भगत और विजय कुमार का इलाज चल रहा है। बजरंगी साह की पत्नी उषा ने बताया कि श्रीपुर बहादुरपुर निवासी मोहन भगत ने अपने परिजनों के साथ उनके पति की सोने-चांदी की दुकान में आकर मारपीट की। मारपीट के दौरान हुई छीनाझपटी में एसिड गिरने से लोग घायल हुए है। बताया गया है कि बजरंगी और मोहन पक्ष में एपीएम थाने के शिवैसिंहपुर गांव में 2007 से जमीनी विवाद चला आ रहा है।
Tags
- #Bihar News
- #Bihar news today
- #Bihar news in hindi today
- #Bihar News in Hindi
- #Bihar news in hindi
- #Bihar News Today
- #Bihar Hindi Samachar
- #Bihar Crime
- #Bihar Crime news in hindi
- #Bihar crime samachar
- #Biharcrime news
- #crime news in hindi
- #crime in Bihar
- #बिहार न्यूज
- #बिहार समाचार
- #बिहार क्राइम न्यूज
- #CBSE Trem 2 Admit Card 2022
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS